ब्रेकिंग न्यूज

अपर मुख्य सचिव गृह ने की पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की समीक्षा


लखनऊ  पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की समीक्षा करने शनिवार को यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी एवं अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी आजमगढ़ पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का जायजा लेते हुए कहा कि काम पूरा हो चुका है।

सर्विस लेन पर पानी भरे होने के कारण अभी इस पर 3 प्रतिशत काम बाकी है। इसे भी जल्द पूरा करा लिया जाएगा। जिससे सितंबर माह में एक्सप्रेस-वे जनता को समर्पित किया जा सके।अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी का कहना है कि इसी माह से एक्सप्रेस-वे शुरू हो जाएगा और इसका शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2018 में एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास किया था। 340 किलोमीटर लंबा यह राजमार्ग प्रदेश के 10 जनपदों को जोड़ेगा।एक्सप्रेस-वे की समीक्षा करते हुए अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने 170 किलोमीटर की स्पीड में ट्रायल किया। इसके साथ ही बताया कि इस एक्सप्रेस-वे पर निर्धारित स्पीड 120 किलोमीटर रहेगी।अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि सुलतानपुर जिले के कूड़ेभार में एयरफोर्स के अधिकारियों के साथ एयर स्ट्रिप का निरीक्षण किया गया। इस पर जरूरत पड़ने पर वायु सेना के विमान उतारे जाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं