ब्रेकिंग न्यूज

धर्मांतरण गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार


लखनऊ अवैध धर्मांतरण मामले में UP ATS को बड़ी सफलता मिली हैपुलिस ने अवैध तरीके से धर्मांतरण  कराने वाले गिरोह से जुड़े तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया इस मामले में UP ATS ने मुजफ्फरनगर के मोहम्मद शरीफ कुरैशी, मोहम्मद इदरीस और नासिक के कुणाल अशोक चौधरी उर्फ आसिफ को  गिरफ्तार किया इनसे सघन पूछताछ की गई जिसके बाद कई अहम जानकारियां हाथ लगी हैं धर्मांतरण के इस खेल में विदेशों से पैसा भेजे जाने का मामला सामने आया हैUP ATS अवैध धर्मांतरण कराने वाले गिरोह को पकड़ने के लिए जुटी हुई थीइस मामले में 20 जून 2021 को मामला दर्ज किया गया था जिसमें विभिन्न राज्यों से 11 गिरफ्तारियां हो चुकी थीं इनके मुख्य लोगों को पकड़ने को लेकर पुलिस ने चौतरफा जाल फैलाया और उसने सटीक सूचना के साथ धर्मांतरण कराने वाले गिरोह से जुड़े तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया UP ATS मौलाना कलीम सिद्दीकी से पूछताछ कर रही थी इसके बाद तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी की गईUP ATS के मुताबिक मौलाना कलीम ने बताया कि उसे धर्म परिवर्तन कराने के लिए विदेशों से पैसा मिलता है मौलाना कलीम के ट्रस्ट जमीयत ए इमाम वलीउल्लाह के खाते में 20 करोड़ रुपए से अधिक राशि में जमा की गई यह रकम उसके इंडियन बैंक के खाते में पहुंची जिसमें कुवैत समेत कई देशों के नाम सामने आ रहे हैंपुलिस ने जब कलीम से इसका हिसाब पूछा तो वह 20 करोड़ रुपये का हिसाब नहीं दे पाया।

कोई टिप्पणी नहीं