ब्रेकिंग न्यूज

प्रेमिका के घर एक साथ पहुंच गए दो प्रेमी


   गौतमबुद्ध नगर नोएडा के एक सोसाइटी में रहने वाले लोगों को अजीबोगरीब स्थिति का सामना करना पड़ा दरअसल नोएडा के सेक्टर-49  थाना क्षेत्र के सुपरटेक केपटाउन सोसाइटी में एक युवती  के घर एक ही वक्त दो प्रेमी पहुंच गए युवती के दोनोंं प्रेमी उसी कंपनी में काम करता है जिसमें युवती काम करती है एक-दूसरे को देखकर दोनों में प्रमियों में मारपीट और लड़ाई शुरू हो गई नौबत यहां तक पहुंच गई कि सोसाइटी के लोगों को पुलिस बुलानी पड़ी  गुरुवार को सुबह केपटाउन सोसाइटी के एक फ्लैट में जोर-जोर से मारपीट की आवाज सुनाई दे रही थी मारपीट की आवाज सुन कर सोसाइटी में रहने वाले लोग उस फ्लैट के सामने पहुंच गए जहां से आवाज मारपीट की आवाज सुनाई दे रही थीस्थानीय लोगों ने जब दोनों लड़कों से लड़ाई का कारण पूछा तो पता चला कि फ्लैट में रहने वाली लड़की दोनों से प्यार करती है दोनों प्रेमियों का आमना-सामना हुआ तो लड़ाई शुरू हो गईमौके पर स्थिति को संभलते नहीं देख स्थानीय लोगों ने सेक्टर 49 थाने के बुला लिया नोएडा पुलिस दोनों प्रेमियों को हिरासत में लेकर थाना ले गई पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे सेक्टर 63 के एक आईटी कंपनी में साथ ही काम करते हैं

कोई टिप्पणी नहीं