ब्रेकिंग न्यूज

दहेज के लिए चढ़ी बेटी की बलि, शादी के चार साल बाद सुसरालियों ने उतारा मौत के घाट


अमेठी जिले में शादी के चार साल बाद दहेज के लिए एक बेटी की बलि चढ़ गई। बुधवार को महिला का शव तालाब के पास पाया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम में भेजा है। मायका पक्ष की तहरीर पर पति समेत 6 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घटना मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के पूरे बस्ती मजरे भनौली गांव की है। गांव निवासी सरदार के पुत्र रमेश विश्वकर्मा की शादी 2 जून 2017 को सुलतानपुर के कुड़वार थाना क्षेत्र के डोमनपुर गाव निवासी वीरेंद्र विश्वकर्मा की पुत्री ममता (22) के साथ हुई थी। मृतका के भाई विपिन कुमार के अनुसार मंगलवार को बहन ममता का पति घर आया था और उसने आकर बताया कि वो गहना आदि लेकर घर से भाग गई है। जब हम लोगों ने फोनकर वहां गांव वालों से पता लगाया तो ग्रामीणों ने बताया कि उसका कोई अता पता नही है। बुधवार सुबह ग्रामीणों ने हमें फोनकर बताया कि गांव के बाहर तालाब के पास उसका शव मिला है। हम लोगों को यक़ीन हो गया कि सुसराल के लोगों ने ही उसे मारकर फेंका है। सूचना मिलने के बाद हम लोग जब यहां पहुंचे तो शव पूरे बस्ती गांव के पास तालाब के किनारे पड़ा था। पति समेत सुसराल वालों के विरुद्ध तहरीर दिया है जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। मृतका के भाई ने बताया कि बहन का पति 4 लाख रुपए की मांग कर रहा था और नही देने पर बहन को मारता पीटता था। पुलिस ने बताया कि थाना मुसाफिरखाना पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है, अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

कोई टिप्पणी नहीं