ब्रेकिंग न्यूज

डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा,पीएम मोदी और सीएम योगी करते हैं किसानों की चिंता


रायबरेली प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने पंजाब सरकार द्वारा गन्ना किसानों के समर्थन मूल्य 360 रुपये कुंतल किये जाने पर प्रियंका के ट्वीट पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बिना जानकारी के घर मे बैठ कर किसानों की चिंता करना ठीक नही है। किसानों की चिंता पीएम मोदी और सीएम योगी करते हैं। उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी प्रकरण पर कहा कि कल्याण सिंह जैसे महामानव पर टिप्पणी करना आसमान पर थूकने के समान है, ऐसे निराधम शक्तियों को राष्टीयता पर विश्वास नही है।डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा बुधवार को रायबरेली के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे। उन्होंने उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों कनेक्शन दिया। यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के निधन पर विपक्षी नेताओं के शामिल न होने पर कहा कि वोट बैंक खोने के डर से सपा और कांग्रेस के नेता अंतिम यात्रा में शामिल नही हुए।डिप्टी सीएम ने कहा कि ये एक दुःखद प्रसंग है़। इसको राजनीति से ऊपर उठकर होना चाहिए। राजनीति में आप देखते हैं लोग जब कोई वरिष्ठ नेता के साथ कोई दुःखद घटना होती है़ तो दलों की सीमाओं को तोड़कर लोग उसमें रहते हैं। ये एक आश्चर्य जनक प्रसंग था कि लोग वोटबैंक की राजनीति के कारण की राम भक्त के रुप में, श्रीराम जन्मभूमि के प्रेणनता के रुप में उपजे कल्याण सिंह के अंतिम यात्रा में क्यों नही गए लोग ये प्रश्न तो उनसे ही पूछा जाना चाहिए। क्या उनको अपना वोट बैंक खिसक जाने का खतरा था। क्या उनको लग रहा था रामजन्मभूमि का उन्होंने नेतृत्व किया था इसलिए कोई जाएगा तो उन पर स्टांप लग जाएगा। क्या वो कोई सांप्रदायिक आधार पर नही गए क्या वो कोई जातीय आधार पर नही गए ये तो विपक्ष के लोग ही बता पाएंगे। लेकिन ये दुःखद प्रसंग है़। वहीं डिप्टी सीएम ने सपा के ऑफिसियल फेसबुक पेज पर आरएसएस पर अराजकता फैलाने के आरोप पर कहा कि हार के डर से अनर्गल आरोप लगा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं