एक तरफा प्यार में युवक ने मां के सामने बेटी की गला काटकर की हत्या
लखनऊ एक तरफा प्यार में पागल युवक ने दिनदहाड़े मां के सामने बेटी की गला रेतकर हत्या कर दी। वहीं बीच बचाव करने आई मां को भी आरोपी घायल कर फरार हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची Police ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपी युवक की तलाश में जुट गयी है। घटना आजमगढ़ जिले के कोलबाज बहादुर मोहल्ला का है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यहां की रहने वाली अलविया शहाब का रिश्ता मऊ जिले के घोसी निवासी युवक वसीम अहमद से तय हुआ था। दोनों के बीच फोन पर बातचीत जारी थी। इसी बीच किसी बात को लेकर दोनों में मनमुटाव हुआ और युवती ने शादी करने से इनकार कर दिया। बुधवार की शाम को वसीम ने युवती व उसकी मां को बुलाया। बुलाने पर मां और बेटी शहर कोतवाली के बैठौली पुलिया के समीप पहुंची। बातचीत के बहाने वसीम अलविया को कुछ दूरी पर ले गया और जब तक उसकी मां कुछ समझ पाती युवक ने धारदार हथियार से गला रेतकर उसकी हत्या कर दी। गला कट जाने के कारण मौके पर ही युवती ने दम तोड़ दिया। इस बीच मां के शोर मचाने पर मौके पर स्थानीय लोग पहुंचे। तब तक अरोपी युवक मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची Police ने शव को कब्जे में लिया और आरोपी युवक की तलाश में जुट गयी। एसपी सिटी ने बताया कि एकतरफा प्यार में पागल युवक ने मां के सामने बेटी की गला काटकर हत्या कर दी। वहीं मां भी घायल हुई है। और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है । अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम दबिश दे रही है।
कोई टिप्पणी नहीं