यूपी बोर्ड रिजल्ट में देरी का कारण
लखनऊ यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट रिजल्ट 2021 का स्टूडेंट्स को इंतजार है। उम्मीद है रिजल्ट जल्द ही जारी किए जा सकते हैं। लेकिन यह जानना जरूरी है कि आखिर यूपी बोर्ड को रिजल्ट जारी करने में इतना समय क्यों लग रहा है। दरअसल यूपी बोर्ड के अधिनियम में बिना परीक्षा के रिजल्ट जारी करने का कोई प्रावधान नहीं है। ऐसे में सबसे पहले यूपी बोर्ड को बकायदा शासनादेश जारी कराने की प्रक्रिया करनी होगी उसके बाद ही रिजल्ट जारी किया जा सकता है।बता दें कि इस साल उत्तर प्रदेश सरकार ने बिना परीक्षा परिणाम घोषित करने का निर्णय लिया है लेकिन उसके लिए कोई अलग से आदेश जारी नहीं किया है।इसके अलावा गौर करने वाली बात यह है कि यूपी बोर्ड के 100 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है कि बिना परीक्षा लिए रिजल्ट घोषित होने जा रहा है। ऐसे में बोर्ड अफसरों को डर सता रहा है कि कहीं रिजल्ट जारी होने के बाद कोई विवाद हाईकोर्ट न पहुंच जाए। ऐसे में अगर कोर्ट ये पूछता है कि किस आधार या शासनादेश पर रिजल्ट तैयार किया गया तो क्या जवाब देंगे।
कोई टिप्पणी नहीं