ब्रेकिंग न्यूज

ट्रेलर ने मारी बस को टक्कर 18 लोगों की दर्दनाक मौत


लखनऊ बाराबंकी में देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा  हो गया दरअसल लखनऊ-अयोध्या हाईवे  पर रोड किनारे एक खराब खड़ी डबल डेकर बस में लखनऊ की ओर से आ रहे ट्रेलर ने जोरदार टक्कर मार दी इससे बस में सवार और उसके नीचे सो रहे लोग चपेट में आ गए।

टक्‍कर इतनी जबरदस्‍त थी क‍ि हादसे में करीब 18 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबक‍ि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेजा गया इसके बाद गंभीर घायलों को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया हैयह दर्दनाक हादसा रामसनेहीघाट थाना क्षेत्र में लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर कल्याणी नदी के पुल पर हुआजानकारी के मुताबिक पुल पर खराब खड़ी डबल डेकर बस में लखनऊ की ओर से आ रहे ट्रेलर ने जोरदार टक्कर मार दी इससे बस में सवार और उसके नीचे सो रहे लोग चपेट में आ गएटक्‍कर इतनी जबरदस्‍त थी क‍ि हादसे में 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबक‍ि कई लोगों ने जिला अस्पताल आते-आते दम तोड़ दिया हादसे में अब तक कुल 18 लोगों की मौत हो चुकी हैवहीं, बड़ी संख्या में यात्री घायल हुए हैं सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए रामसनेहीघाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां से गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है इसके अलावा बाराबंकी जिला अस्पताल से कई गंभीर घायलों को इलाज के लिए लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से शवों को हाईवे से हटाया और घायलों को अस्पताल भिजवाया हैनिजी ट्रेवल्स की यह डबल डेकर बस हरियाणा से बिहार जा रही थी तभी रामसनेहीघाट थाना क्षेत्र में देर रात लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर पर कल्याणी नदी के पास बस खराब हो गई जानकारी के मुताबिक, एक्सेल टूटने से बस खराब हुई थी इसके बाद यात्री उतरकर बस के नीचे, उसके आगे और आसपास लेट गए इसी बीच लखनऊ की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर ने बस में जोरदार टक्कर मार दी. इससे बस और ट्रक की चपेट में आकर करीब 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 7 लोगों ने अस्पताल पहुंचते-पहुंचते दम तोड़ दिया.घटना के बाद बाराबंकी जिला अस्पताल पहुंचे एडीजी जोन लखनऊ एसएन साबत ने बताया कि बस हरियाणा से बिहार जा रही थी  रास्ते में बस खराब हो गई और वह रास्ते में खड़ी थी इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने बस में टक्कर मार दी इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो चुकी हैजबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल बाराबंकी लाया गया है इसके बाद गंभीर घायलों को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है। प्रदेश केे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बाराबंकी के रामसनेहीघाट क्षेत्र में घटित सड़क हादसे में लोगों की मृत्यु अत्यंत दुःखद है।मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। 
प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।

कोई टिप्पणी नहीं