बोलेरो ने मारी टक्कर दो की दर्दनाक मौत,एक गंभीर रूप से घायल
सुलतानपुर।सड़क हादसे में दो की दर्दनाक मौत एक गंभीर रूप से घायल।अज्ञात बोलेरो ने मारी टक्कर दो की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत, एक गंभीर रूप से घायल। घटना धनपतगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत नौगवांतीर गांव के गोमती पुल के पास की है। घटनास्थल पर पुलिस ने पहुंचकर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।सड़क दुघर्टना में वाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। मौके पर मौजूद एक युवक गंभीर रूप से घायल ट्रामा सेंटर रेफर हुआ।धनपतगंज थाना क्षेत्र के नौंगवा़तीर निवासी अंकज सिंह 28 वर्ष पुत्र दद्न सिंह, कुलदीप सिंह 37 वर्ष पुत्र हरिश्चंद्र सिंह घर से वाइक से जा रहे थे।विपरीत दिशा से आ रही वोलेरो की टक्कर दोनों वाइक सवार की मौके पर मौत हो गई। घटनास्थल पर मौजूद कृष्णकुमार सिंह 45 भी वोलेरो की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना पर पहुंचे गांव वालों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां डाक्टरों ने हालत नाज़ुक देख ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।लाश को कब्जे में लेकर कार्यवाही में जुटी।
कोई टिप्पणी नहीं