डीएम की अध्यक्षता में व्यापार बन्धु की बैठक हुई आयोजित
सुलतानपुर। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को पूर्वान्ह में व्यापार बन्धु की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा शहर के विभिन्न पार्किंग स्थलों पर लोडिंग-अनलोडिंग शुल्क की अवैध वसूली/अनियमितता के संबंध में व्यापारियों की तरफ से प्राप्त हो रही शिकायतों पर पुलिस उपाधीक्षक सदर को पार्किंग स्थलों पर नियमित जाॅच करने व आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश देने के साथ नगर पालिका परिषद को शुल्क वसूली कर्ताओं को पहचान पत्र निर्गत करने के निर्देश दिये गये। ट्रान्सपोर्ट नगर दुकानों के निर्माण व आवंटन में टी0ए0सी0 की जाॅच रिपोर्ट प्राप्त हो गयी है, जिस पर अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित को निर्देशित किया कि शहर के मुख्य मार्गों पर ई-रिक्शा के परिचालन को नियमित करने निर्धारित रूप से संचालित होने के लिये परिवहन विभाग एवं पुलिस विभाग को निर्देशित किया । शहर में अतिक्रमण को देखते हुए अवैध रूप से खड़े वाहनों को नियंत्रित करने व चालान सम्बन्धी कार्यवाही हेतु पुलिस विभाग को निर्देशित किया । शहर में पेड़ों के कटान पर डीएम को बैठक में अवगत कराया गया कि शहर में सड़क चौड़ीकरण का कार्य किया जा रहा है। केवल ऐसे ही पेड़ों का कटान हो रहा है, जो सड़क की जद में आ रहे हैं या जिनसे कोई दुर्घटना संभावित हो सकती है। यथा सम्भव पेड़ों के कटान से बचाने हेतु वन विभाग, पीडब्ल्यूडी को निर्देशित किया । बैठक में जिलाधिकारी द्वारा सभी व्यापार बन्धु से कोविड-19 से बचाव हेतु सर्तक व सुरक्षित रहने हेतु हर सम्भव प्रयास व उपाय करने का आवाहन किया ।बैठक में अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) हर्षदेव पाण्डेय, मुख्य राजस्व अधिकारी शमशाद हुसैन, सीओ सिटी राघवेन्द्र चतुर्वेदी, सहायक आयुक्त राज्य कर अखिलेश कुमार, उपायुक्त उद्योग अनूप कुमार, अग्रणी जिला प्रबन्धक आर0पी0 अरोड़ा, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत एस0के0 सिंह, नगर पालिका परिषद प्रतिनिधि सहित प्रमुख व्यवसायी, उद्यमी, व अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं