फर्जी पुलिस आई कार्ड के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार
सुलतानपुर। पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन मिश्रा आदेशानुसार वांछित/संदिग्ध अभियुक्तो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया । जिसके क्रम में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा जरिए मुखबिर खास सूचना मिली कि आवास विकास डिहवा में दो लड़के जिनमें से एक अपने आप को पुलिस वाला बताकर वहां लगाने वाले ठेले वालों से व काम करने वाले मजदूरों से अवैध वसूली करता है तथा लोगों को अपना फर्जी पुलिस परिचय पत्र दिखाकर धमकाते व डराता है । इस सूचना पर विश्वास करके कोतवाली नगर पुलिस द्वारा मय मुखबिर, बताए हुए स्थान पर पहुंचे तो आवास विकास के तिराहे के पास खड़े दो लोग जो सफेद अपाचे मोटरसाइकिल के पास खड़े हैं, की ओर इशारा करके मुखबीर वहां से चला गया और हम पुलिस वालों को आता देख मौजूद दोनों लोग भागने लगे। हम पुलिस के लोग दौड़ाकर व घेरकर दोनों लडकों को पकड़ लिया गया । पकड़े गये लड़कों से नाम पता पूछा गया तो एक अपना नाम 1. अभिषेक कुमार पांडे पुत्र ओम प्रकाश पांडे निवासी सोमेश्वर पट्टी देवचंद्रपुर थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर बताया तथा 2. जीशान अहमद पुत्र अब्दुल इकराम उर्फ बबलू निवासी 1031 अन्नु चौराहा थाना कोतवाली नगर जनपद सुल्तानपुर हाल पता एजाज कंट्रोल बिल्डिंग चोपड़ा गली थाना कोतवाली नगर जनपद सुल्तानपुर बताया । पुलिस पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि मैं अभिषेक के साथ रहता हूं तथा अवैध वसूली में कोई खतरा ना हो इसके लिए तमंचा रखता हूं । अभिषेक कुमार पांडे ने बताया कि हम लोग यहां के ठेले/ मजदूरों से अवैध वसूली करते थे । जिससे हमारा खर्च चलता था और सफेद अपाचे मेरी मोटरसाइकिल है इसमें पुलिस का हूटर लगा हुआ है । जिससे मेरे पर किसी पुलिस वालों व अन्य लोगों को शक न हो ।
कोई टिप्पणी नहीं