ब्रेकिंग न्यूज

बच्चों के विवाद में चली गोली, मौके पर पुलिस मौजूद


सुलतानपुर। कुड़वार थाना क्षेत्र अंतर्गत अझुई गांव में वर्तमान प्रधान डा इमामअली पुत्र इरसाद अली और पूर्व प्रधान यहिया उर्फ नन्हें पुत्र मोहम्मद जलील अहमद के परिवारीजन मामूली बच्चों के झगड़े की कहासुनी में दोनों पक्ष हथियारों व ईंट पत्थर लेकर आमने-सामने आ गए। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पूर्व प्रधान यहिया उर्फ नन्हें की तरफ से एक युवक को गोली लगी है। सूचना मिलते ही कुड़वार थाना प्रभारी निरीक्षक श्रीराम पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर घायल युवक को इलाज के लिए भेजा। थाना प्रभारी निरीक्षक श्रीराम ने बताया कि घायल युवक का नाम नाज आलम पुत्र रियाज अहमद उम्र लगभग 25वर्ष ग्राम सभा गजेहडी़ का रहने वाला है जो कि अपने बहन के यहां अझुई गया हुआ था। जहां युवक को पेट में गोली लगी है।एम्बूलेंस की मदद से इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर स्थित नाजुक को देखते हुए लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर किया गया। पुलिस मीडिया सेल ने बताया कि कुड़वार थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम- अझुई में महफूज अली का लड़का मुंत्जिर, उम्र- 11 वर्ष व पूर्व प्रधान नन्हे का नाती अल्तमश पुत्र तारिक उम्र- 20 वर्ष के बीच कंचा खेलने को लेकर विवाद हो गया था। तत्पश्चात प्रथम पक्ष महफूज अली बच्चों में हुए विवाद की शिकायत करने द्वितीय पक्ष के यहां गया। रिश्तदारी/पट्टीदारी होने के नाते प्रथम पक्ष वर्तमान प्रधान डॉ0 इमाम अली पुत्र इरसाद व पूर्व प्रधान नन्हे पुत्र जलील सहयोगी के रुप में शामिल हो गए। आरोप है कि दोनों ओर से फायरिंग की गई जिसमें नाज पुत्र रियाज घायल हो गए। पीड़ित को उपचार हेतु जिला अस्पताल दाखिल किया गया है । पीडित पक्ष की तरफ से अभी तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है व घटना में शामिल लोगों को चिन्हित करने की कार्यवाही की जा रही है । मौके पर पुलिस बल मौजूद है व कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य है।

कोई टिप्पणी नहीं