BJP ने 22 प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों का किया ऐलान
लखनऊ।BJP ने एक बड़ा फैसला लिया है। सूबे की सत्ता पर काबिज BJP ने शनिवार को अपने संगठन को विस्तार देते हुए 22 प्रकोष्ठों के संयोजकों और सह-संयोजकों के नामों की घोषणा कर दी है। इस दौरान जातीय समीकरण का पूरा ध्यान रखा गया है। उत्तर प्रदेश भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने प्रदेश महिला मोर्चा के अलावा कानून एवं विधि और रेहड़ी-पटरी व्यवसायी समेत 22 प्रकोष्ठों के नवनियुक्त संयोजकों व सह-संयोजकों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी । उत्तर प्रदेश भाजपा मुख्यालय से शनिवार देर रात जारी बयान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कानून एवं विधि प्रकोष्ठ, प्रबुद्ध प्रकोष्ठ, व्यवसायिक प्रकोष्ठ, चिकित्सा प्रकोष्ठ, आर्थिक प्रकोष्ठ, व्यापार प्रकोष्ठ, सहकारिता प्रकोष्ठ, पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ, बुनकर प्रकोष्ठ, शिक्षक प्रकोष्ठ, पंचायत प्रकोष्ठ, मछुआरा प्रकोष्ठ, स्थानीय निकाय प्रकोष्ठ, एनजीओ प्रकोष्ठ, वरिष्ठ नागरिक प्रकोष्ठ, लघु उद्योग प्रकोष्ठ, शिक्षण संस्थान प्रकोष्ठ, प्रवासी संपर्क प्रकोष्ठ, रेहड़ी-पटरी व्यवसायी प्रकोष्ठ, श्रम प्रकोष्ठ तथा दिव्यांग प्रकोष्ठ सहित 22 प्रकोष्ठों के प्रदेश संयोजक तथा सहसंयोजक़ों के नामों की घोषणा की है।
कोई टिप्पणी नहीं