यूपी में स्टाफ नर्स के 3012 पदों पर निकली भर्ती
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के योगी सरकार ने कोविड-19 तीसरी लहर से पहले स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करना शुरू कर दिया है। उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने इलाज की व्यवस्था को दुरुस्त करना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग UPPSC ने स्टाफ नर्स/ सिस्टर ग्रेड-2 (पुरुष/महिला) परीक्षा 2021 के तहत 3012 पदों की भर्ती निकाली है। इसमें पुरुषों की 341 और महिला नर्सों की 2671 पदों पर भर्ती की जाएगी।ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू हो गई है। UPPSC के कैलंडर में यह परीक्षा 3 अक्टूबर 2021 को तय है। ऑनलाइन शुल्क जमा करने की लास्ट डेट 12 अगस्त है, जबकि आवेदन 16 अगस्त तक स्वीकार किए जाएंगे।वर्तमान में उत्तर प्रदेश मेडिकल एंड ट्रेनिंग डिपार्टमेंट, उत्तर प्रदेश मेडिकल एंड हेल्थ सर्विस और किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के तहत स्टाफ नर्स/ सिस्टर ग्रेड-2 (पुरुष) के 341 और स्टाफ नर्स/ सिस्टर ग्रेड-2 (महिला) के 2671 पद खाली हैं ।अधिक जानकारी के लिए इस साइड पर विजिट करें uppsc.up.nic.in
कोई टिप्पणी नहीं