ब्रेकिंग न्यूज

कोरोना की तीसरी लहर को रोकने के लिए अहम हैं 100 दिन


नई दिल्लीभारत के कई राज्‍यों में कोरोना  के बढ़ते मामलों ने इस बात के संकेत देने शुरू कर दिए हैं कोरोना की तीसरी लहर को लेकर जो जानकारी मिल रही है उसे देखने और सुनने के बाद अब और सतर्क रहने की जरूरत है।दुनियाभर में कोरोना के बढ़ते मामलों में 16 प्रतिशत तक का इजाफा हुआ है। भारत के दक्षिण के राज्‍यों में बढ़ते कोरोना केस और दुनिया के ट्रेंड को देखते हुए अगले 100 दिन भारत के लिए बेहद अहम माने जा रहे हैं।भारत के लिए अगले कुछ महीने इसलिए काफी अहम हो जाते हैं क्‍योंकि कई देशों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। विश्‍वभर के आंकड़ों पर गौर करें तो इस हफ्ते 33.76 लाख कोरोना केस सामने आए हैं जबकि पिछले हफ्ते 29.22 लाख मामले ही सामने आए थे। कोरोना के बढ़ते ग्राफ पर नजर दौड़ाएं तो कोरोना के नए केस में 16 फीसदी की बढ़ोत्‍तरी हुई है। कोरोना की ये रफ्तार आने वाले दिनों की संकट की ओर इशारा कर रहे हैं। स्‍पेन में कोरोना की स्थिति अभी से भयावह हो चुकी है।यहां एक हफ्ते कोरोना के मामलों में 64 प्रतिशत तक की बढ़ोत्‍तरी दर्ज की गई है।वहीं नीदरलैंड में 300 प्रतिशत तक की वृद्धि देखी जा रही है।दक्षिण अफ्रीका, इंडोनेशिया, बांग्लादेश, थाईलैंड में भी कोरोना के मामले अचानक से बढ़ने लगे हैं।भारत में कोरोना के मामले कम तो हो रहे हैं लेकिन उनके कम होने की रफ्तार पहले की तुलना में कम हुई है। ऐसे में भारत में भी कोरोना की तीसरी लहर का खतरा देखा जा रहा है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कई बार जनता को कोरोना की तीसरी लहर को लेकर आगाह कर चुके हैं।

कोई टिप्पणी नहीं