पति की आंख बंद होते ही पत्नी ने धोखाधड़ी करके 14 लाख रुपए अपने अकाउंट में ट्रांसफर किया
सुलतानपुर । बीस साल पहले जिस पत्नी को पति ने भरी पंचायत के सामनें तलाक दिया था उसी पत्नी ने धोखाधड़ी करते हुए पति की आंख बंद होते ही उसके एकाउंट से 14 लाख रुपए अपने एकाउंट में ट्रांसफर करा लिया। इसकी जानकारी घर वालों को तब हुई जब मृतक की इकलौती बेटी बैंक पहुंची। हालांकि बेटी ने जानने का प्रयास किया कि कब और कैसे ये सब कुछ हुआ तो बैंक मैनेजर ने उसे चलता किया। थक हार कर अब उसने पुलिस अधीक्षक से मदद की गुहार लगाई है।दरअस्ल मामला गोसाईंगंज थाना क्षेत्र के गौरा गांव से जुड़ा है। गांव निवासी राम भवन को सिक्स लेन में 14 लाख रुपए मुआवजा मिला था, ये रकम बैंक ऑफ बड़ौदा कूरेभार में राम भवन के एकाउंट नंबर 36340100002632 पर आई थी। उसकी बेटी अर्चना ने बताया कि बीमारी के चलते वर्ष 2018 में पिता की मौत हो गई थी। लेकिन उनकी मौत के समय तक पिता के खाते में मुआवजे की रकम मौजूद थी।अर्चना का कहना है कि पिता की मौत के बाद खाते में जमा पैसे के बारे में जब वो बात करने शाखा प्रबंधक के पास गई तो उन्होंने पहले कोर्ट से कागजात तैयार करवा कर लाने को कहा। उसने शाखा प्रबंधक के कहने पर सिविल जज प्रख 15 सुल्तानपुर कोर्ट में वाद दायर किया जो अभी विचाराधीन है। इस बीच जब अर्चना पुनः बैंक पहुंची तो शाखा प्रबंधक ने उसे बताया कि तुम्हारे पिता के खाते का पैसा तुम्हारी मां के खाते में ट्रांसफर हो गया है। ये सुनकर उसकी हैरत का ठिकाना नही रहा।बता दें कि अर्चना की मां ने करीब दो दशक पहले अपनी देवरानी का कत्ल कर दिया था। अर्चना ने बताया कि चाची की हत्या के बाद ही पिता ने पंचायत स्तर पर मां प्रभावती को तलाक दे दिया था तब से अभी तक मेरी मां कहां है इसका भी मुझे पता नही था। उसने ये भी बताया कि मेरी मां चाची की हत्या के जुर्म में सजा काटकर लौटी है। उसने बैंक मैनेजर और ग्राम सचिव से मिलकर धोखाधड़ी से फर्जी कागजात तैयार कराकर बैंक से पैसे निकाले हैं। फिलहाल पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग किया है।
कोई टिप्पणी नहीं