10 रुपए किराया मांगने पर,दबंग मार दी गोली
लखनऊ।प्रतापगढ़ में एक ई-रिक्शा चालक को गोली मारने का मामला सामने आया है। ई-रिक्शा चालक एक सवारी लेकर पहुंचा था। जब उसने सवारी से 10 रुपए किराया मांगा तो उसने चालक से बहस करना शुरू कर दिया। जिसके बाद आरोपी ने उसे गोली मार दी। जिससे वह घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा। पुलिस टीम गठित कर आरोपी की तलाश कर रही है।कोतवाली इलाके के मीरा भवन की यह घटना है। जहां पर कुरौदी निवासी ओम प्रकाश चौहान जो कि पेशे से इ-रिक्शा चालक है वह एक सवारी लेकर पहुंचा था। उसने सवारी से 10 रुपए किराया मांगा। जिसके बाद आरोपी उससे बहस करने लगा। दोनों का विवाद इतना बढ़ गया कि दबंग ने चालक को गोली मार दी। जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। हमलावर मौके से भाग निकला।जख्मी ओम प्रकाश को वहां के राहगीरों ने देखा तो पुलिस को हादसे की सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित को प्रतापगढ़ के जिला अस्पताल इलाज के लिए भेजा। जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देखकर उसे प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं