ब्रेकिंग न्यूज

बेटा ने दोस्तों के साथ मिलकर कुल्हाड़ी से काट डाला पिता को


लखनऊ। कौशांबी में प्यार को पाने की सनक में एक बेटा पिता का कातिल बन बैठा। सैनी कोतवाली पुलिस ने कातिल बेटे व उसके दोस्तों को गिरफ्तार कर बुधवार को जयप्रकाश हत्याकांड का खुलासा कर दिया। पुलिस ने हत्यारे बेटे की निशानदेही पर आलाकत्ल कुल्हाड़ी बरामद कर ली है।सैनी कोतवाली क्षेत्र के भडेहरी गांव के बाहर जय प्रकाश का शव 15 मई की सुबह मिला। पुलिस ने जयप्रकाश की पत्नी की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने जयप्रकाश के 21 वर्षीय बेटे संदीप को शक के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। सख्ती से पूछने पर संदीप ने पिता की हत्या की बात कुबूल की।पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसने अपने दोस्त पंकज, मूलचंद्र, श्रवण के साथ मिलकर पिता जयप्रकाश की कुल्हाड़ी से मार कर हत्या की। पकड़े जाने के डर से लाश को चारों ने मिलकर गांव के बाहर नहर के पास फेंक दी।संदीप कुमार ने बताया कि बहन ज्ञानती की छोटी ननद सुषमा से प्रेम प्रसंग कई महीनों से चल रहा था। वह रात में छिपकर उससे बात करता था। यह बात पिता जयप्रकाश को नापसंद थी। जिसका वह विरोध करते थे। इतना ही नहीं उसके साथ मारपीट भी करते थे। उनका कहना था कि वह रिश्तेदारी की किसी लड़की को अपनी बहू नहीं बनाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं