ब्रेकिंग न्यूज

घर से लापता किशोरी का मिला शव


सुलतानपुर। कूरेभार थाना क्षेत्र के देवकली सरैया गांव निवासी हरिराम की 17 वर्षीय किशोरी खुशबू बीते 25 जून को घर से लापता हो गई थी आज मिला शव।जिले के कूरेभार थाना क्षेत्र देवकली सरैया गांव निवासी हरिराम की 17 वर्षीय बेटी खुशबू बीते 25 जून को घर से लापता हो गई थी ।परिजनों ने आसपास के इलाकों में काफी खोजबीन के बाद इसकी लिखित तहरीर कूरेभार पुलिस को दी थी। परिजन व पुलिस किशोरी की तलाश में जुटी हुई थी। इसी बीच रविवार की सुबह जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के बौथू  गांव के बाहर स्थित एक तालाब में किशोरी का शव उतरता मिलने से हड़कंप मच गया।ग्रामीणों ने इसकी सूचना जयसिंहपुर पुलिस को दी सूचना पर पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे कोतवाल हीरा सिंह ने ग्रामीणों की मदद से शव को तालाब से बाहर निकलवाया काफी प्रयास के बाद शव की शिनाख्त लापता किशोरी खुशबू के रूप में की गई। पुलिस ने परिजनों के मौजूदगी में पंचनामा भर कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है ।घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है कोतवाल हीरा सिंह ने बताया कि मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थित स्पष्ट हो पाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं