ब्रेकिंग न्यूज

चर्बी से घी बनाने की फैक्ट्री का पुलिस ने भंडाफोड़ किया


लखनऊ। फिरोजाबाद में जानवरों की चर्बी से घी बनाने की फैक्ट्री का पुलिस और प्रशासनिक टीम ने भंडाफोड़ कर दिया। मौके पर काफी मात्रा में जानवरों के अवशेष बोरियों में भरे हुए मिले हैं। यह गोरखधंधा बंद पड़ी फैक्ट्रियों में चलाया जा रहा था। पुलिस ने बुल्डोजर लगाकर कारखाने को ध्वस्त करा दिया।फिरोजाबाद के थाना रामगढ़ और रसूलपुर क्षेत्र के ताडो वाली बगिया, लालपुर एवं छपरिया मोहल्ला में चल रहे अवैध कट्टीघरों पर प्रशासन का डंडा चला। कई थानों के पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे नगर मजिस्ट्रेट गुलशन कुमार ने अवैध कट्टीघरों पर कार्रवाई की।कार्रवाई के दौरान कई जगहों पर मृत पशुओं के अवशेष, पशु कटान में प्रयुक्त मशीनों के अलावा दुधारू पशुओं व गौवंश के कान में लगने वाले टैग मिले है। कई कट्टीघरों को बकायदा बिजली कनेक्शन मिले हैं। अधिकारियों को इस क्षेत्र में लंबे समय से जानवरों को मारकर उनकी चर्बी से घी बनाने की शिकायत मिल रही थी।शनिवार शाम को भारी पुलिस फोर्स एवं जेसीबी के साथ सिटी मजिस्ट्रेट, सीओ टूंडला अभिषेक श्रीवास्तव, मुख्य खाद्य निरीक्षक बीएस कुशवाह पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे। जहां जानकारी हुई कि मौहल्ला छपरिया, लालपुर, उर्दूनगर आदि इलाकों में बंद पड़ी फैक्ट्रियां में जानवरों को काटने का काम चल रहा था। दो थानों के सामने हो रहे इस पूरे काले कारोबार पर जब कार्रवाई हुई तो कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए।पूरे प्रकरण में अवैध कट्टी घर संचालन व वनस्पति घी व खाद्य तेल में चर्बी मिलाने जैसी शिकायत मिली। बोरियों में जानवरों के अवशेष भरे हुए थे। आस-पास के लोगों ने बताया कि रात के समय में यह कट्टीघर शुरू होता था। जहां भट्टियों पर जानवरों की चर्बी को उबाला जाता था और उससे घी तैयार किया जाता था।

कोई टिप्पणी नहीं