ब्रेकिंग न्यूज

सचिव के निर्देशन में पैरालीगल वालेंटियर्स कर रहें जागरूक


सुलतानपुर।राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार एवं  जनपद न्यायाधीश सन्तोष राय  के आदेशानुसार उच्च न्यायालय  इलाहाबाद  की गाइडलाइन के अनुसार  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुल्तानपुर में चयनित किये गये पैरालीगल वालंटियर द्वारा सहयोग किया जा रहा है।सचिव शशि कुमार ने बताया कि सतीश कुमार पांडे , योगेश कुमार यादव  ,श्रद्धांजलि झा ,अभिषेक सिंह, राममूर्ति पांडे  , वंदना मिश्रा ,सत्यवती यादव ,अनुज कुमार विश्वकर्मा  तथा नामिका अधिवक्ता अमित कुमार पांडे  एवं अशोक कुमार शुक्ला द्वारा कोरोना वायरस की महामारी के दौरान  24 अप्रैल 2021 से लगातार  अपने-अपने क्षेत्रों में लोगों को  जागरूक किया जा रहा है ।स्थानीय  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं जिला चिकित्सालय  के माध्यम से  सभी जन समुदाय को  कोरोना वायरस  के बचाव  के लिए  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर  जरूरतमंद व्यक्तियों को टीकाकरण कराया जा रहा है। तथा जिला चिकित्सालय या जनपद पर  जरूरतमंद को भोजन की व्यवस्था भी कराई जा रही है  इसके  अतिरिक्त  अभिषेक सिंह  पैरालीगल वालंटियर द्वारा जिला चिकित्सालय में कई जरूरतमंद व्यक्तियों को ब्लड डोनेट करवा कर  उनकी जान की सुरक्षा  कराई जा रही है। यह सभी कार्य शशि कुमार  सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुल्तानपुर द्वारा आयोजित पैरालीगल वालंटियर की मीटिंग में दिए गए निर्देशों के अनुसार किया जा रहा है ।साथ ही साथ  समस्त पैरालीगल वालंटियर द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में  ग्रामीण व शहरी  व्यक्तियों को "आप सुरक्षित रहें और अपने घर मे ही रहे"  की जागरूकता फैलाई जा रही है।  कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए सुरक्षा की दृष्टि से बताए जा रहे सभी नियमों का पालन करने और अपने डॉक्टर पर विश्वास रखने तथा अपने घरों से जब भी बाहर निकले मास्क का प्रयोग अवश्य करने  की जानकारी  प्रदान की जा रही है। जिससे आप सभी सुरक्षित रहें यह जानकारी शशि कुमार सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुल्तानपुर द्वारा दी गई।

कोई टिप्पणी नहीं