डीएम व सीडीओ ने कोविड-19 टीकाकरण केन्द्र का किया निरीक्षण
सुलतानपुर।जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने प्राथमिक विद्यालय सबई, विकास खण्ड जयसिंहपुर में कोविड-19 टीकाकरण सेन्टर का आकस्मिक निरीक्षण किया । निरीक्षण के समय डीएम को टीकाकरण टीम द्वारा बताया गया कि अभी तक 5 लोगों को कोविशील्ड का टीका लगाया जा चुका है। जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित जन सामान्य से अपील की है कि अधिक से अधिक टीकाकरण हेतु लोगों को प्रोत्साहित किया जाय। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित को निर्देशित किया कि उपरोक्त सभी निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। निरीक्षण के समय मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स एवं खण्ड विकास अधिकारी जयसिंहपुर इन्द्रावती वर्मा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी व ग्रामीणजन आदि उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं