ब्रेकिंग न्यूज

यूपी में फिर बनेंगी अस्‍थाई जेलें, VC से होगी पेशी


लखनऊ।कोरोना की दूसरी लहर से बचाने के लिए जेलों को बचाने के लिए उत्तर प्रदेश में एक बार फिर जगह-जगह अस्‍थाई जेल बनेंगी। बंदियों को अब सीधे जेल भेजने की बजाए इन अस्‍थाई जेलों में रखा जाएगा। डीजी जेल ने प्रदेश के सभी जेल अधीक्षकों को पत्र भेजकर ये निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही उन्‍होंने जेलों में कोरोना टीकाकरण जारी रखने का आदेश भी दिया है। गौरतलब है कि पिछले साल कोरोना के पहले आक्रमण के समय भी उत्तर प्रदेश के विभिन्‍न जिलों में अस्‍थाई जेलें बनाई गई थीं। तब   बंदियों को 14 दिन तक इन अस्‍थाई जेलों में रखा जाता था। रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही उन्‍हें जिला कारागार या केंद्रीय कारागार में शिफ्ट किया जाता था। अब एक बार फिर जब पूरे देश के साथ उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, सरकार ने अस्‍थाई जेलों को दोबारा बनाने का निर्देश दे दिया है। इसके अलावा कहा गया है कि बंदियों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने पर उन्‍हें तत्‍काल आइसोलेट कर चिकित्‍सकीय सहायता उपलब्‍ध कराई जाए। 

कोई टिप्पणी नहीं