यूपी पंचायत चुनाव, पहले चरण का मतदान कल
लखनऊ।पंचायत चुनाव के पहले चरण में प्रदेश के 18 जिलों में गुरूवार 15 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने इन सभी जिलों के जिलाधिकारियों व पुलिस अधिकारियों के साथ तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने इन अधिकारियों से कहा है कि मतदान के दिन पल-पल की जानकारी आयोग को देना अनिवार्य रूप से सुनिश्चत किया जाए। इस मतदान को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाए जाने के लिए प्रदेश सरकार के कुल 23 आईएएस व पीसीएस अफसरों को बतौर प्रेक्षक तैनात किया गया है। राज्य निर्वाचन आयुक्त ने इन सभी 23 प्रेक्षकों को निर्देश दिये हैं कि आयोग से जारी आदेशों/निर्देशों तथा आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए। आचार संहिता का पालन न करने वाले कार्मिकों, मतदाताओं एवं प्रत्याशियों के विरूद्ध नियमानुसार कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित कराई जाए। उन्होंने कहा है कि प्रेक्षकों सहित संबंधित जिलों के निर्वाचन अधिकारियों की जिम्मेदारी है कि आगामी पहले चरण चुनाव प्रत्येक दशा मे स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शान्तिपूर्ण ढ़ंग से सम्पादित कराएं जाएं साथ ही कोविड से संबंधित निर्गत निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए।पहले चरण के चुनाव में जौनपुर जिले में सदस्य, न्यायिक राजस्व परिषद ओमप्रकाश आर्या को, गाजियाबाद में ग्रामीण विकास विभाग के प्रमुख सचिव, के. रविन्द्र नायक, महोबा में विशेष सचिव, पुनर्गठन एवं समन्वय विभाग अभय तथा रामपुर के लिए महानिदेशक दीनदयाल उपाध्याय राज्य ग्रामीण विकास संस्थान एल. वेंकटेश्वर लू को प्रेक्षक तैनात किया गया है। इसी प्रकार रायबरेली में सचिव, रेरा राजेश कुमार त्यागी, कानपुर नगर में श्रमायुक्त कानपुर नगर मोहम्मद मुस्तफा, अयोध्या में नागेन्द्र प्रताप, सी.ई.ओ., उत्तर प्रदेश, ब्रजतीर्थ, मथुरा, सहारनपुर के लिए रणवीर प्रसाद, सचिव राजस्व एवं बेसिक शिक्षा, झांसी के लिए विशेष सचिव, अल्पसंख्यक कल्याण, देवी शरण उपाध्याय, जनपद बरेली में अरविन्द कुमार चैरसिया, अपर निदेशक बाल विकास पुष्टाहार, गोरखपुर मेंअटल राय, विशेष सचिव, गृह को प्रेक्षक के रूप में तैनात किया गया है। प्रयागराज के लिए हरिप्रताप शाही, परियोजना प्रसाशक ग्रेटर शारदा, आगरा के लिए श्री प्रेम रंजन सिंह, उपाध्यक्ष, अलीगढ़ विकास प्राधिकरण, हाथरस में घनश्याम सिंह, विशेष सचिव, कार्यक्रम क्रियान्वयन, हरदोई में विशेष सचिव, ग्रामीण विकास से अरविन्द कुमार पाण्डेय, जनपद भदोही में राजेन्द्र पेंसिया, उपाध्यक्ष, आगरा विकास प्राधिकरण, श्रावस्ती में रवि कुमार एन.जी., सचिव, पर्यटन एवं संस्कृति तथा जनपद संत कबीर नगर में रतिभान, अपर आयुक्त, गोरखपुर को प्रेक्षक नियुक्त किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं