ब्रेकिंग न्यूज

मास्क धारण न करने पर महिला कांस्टेबल पर एसपी ने लगाया जुर्माना


सुलतानपुर। पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन कुमार मिश्रा ने थाना-दोस्तपुर का औचक निरीक्षण किया । त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर कार्यालय में चुनाव रजिस्टर,शस्त्र जमा रजिस्टर,अपराध रजिस्टर, IGRS,महिला हेल्प डेस्क आदि रजिस्टर का निरीक्षण कर प्रभारी निरीक्षक दोस्तपुर को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। तत्पश्चात एसपी ने मोतिगरपुर कस्बा में संदग्धि व्यक्ति/वाहन की चेकिंग कर बिना मास्क धारण करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही कर चालान कराया गया।एसपी  ने थाना-गोशाईंगज का औचक निरीक्षण किया । त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर कार्यालय में चुनाव रजिस्टर,शस्त्र जमा रजिस्टर,अपराध रजिस्टर, IGRS,महिला हेल्प डेस्क आदि रजिस्टर का निरीक्षण कर प्रभारी निरीक्षक गोशाईंगज को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया

थाना-गोशाईगंज के कार्यालय में कार्यरत म0का0ज्योति मौर्या व म0का0सुशीला कुमारी को मास्क न धारण करने पर एसपी ने  शख्त हिदायत मुनासिब करते हुये SHO गोशाईंगज को उक्त दोनों महिला आरक्षियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुये 100-100 रुपये का जुर्माना वसूलाने का आदेश दिया  । SHO गोशाईंगज ने उक्त दोनो महिला आरक्षी के विरुद्ध विधिक कार्यवाही के करते हुये तत्काल मौके पर ही 100-100 रुपये का जुर्माना वसूला ।एसपी ने टेढुई मोड़ थाना-कोतवाली नगर में संदग्धि व्यक्ति/वाहन की चेकिंग कर बिना मास्क धारण करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही कर चालान कराया।


कोई टिप्पणी नहीं