डीएम व एसपी ने नगर क्षेत्र में पैदल गस्त कर कानून व्यवस्था का लिया जायजा
सुलतानपुर। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन कुमार मिश्रा ने नगर क्षेत्र में पैदल गस्त कर कानून व्यवस्था का जायजा लिया । आने जाने वाले संदग्धि वाहनों/व्यक्तियों की चेकिंग की
रोड पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को शख्त हिदायत दी कि अपना समान अपनी दुकान पर ही रखें न कि सड़क पर फैलायें। कोरोना संक्रमण को लेकर लाउडहेलर के माध्यम से अवगत कराया कि पुलिस द्वारा लगातार मस्क न धारण करने वाले व सार्वजनिक स्थान पर थूकने वालों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है। एसपी ने समस्त लोगों से अपील की कि अनावश्यक अपने घरों से बाहर न निकलें। जरुरतमंद लोगों को मास्क वितरण भी किया । एसपी ने लोगों से कहा कि मास्क का धारण सदैव करें। अपने हाथों को धुलते रहें व सामाजिक दूरी बना कर रखें।
कोई टिप्पणी नहीं