दो बाइक की आमने-सामने से हुई भिड़ंत,एक की मौत,दूसरा गंभीर रूप से हुआ घायल
सुल्तानपुर। बल्दीराय थाना क्षेत्र के हलियापुर-कुड़वार मार्ग के सेमरा गांव के पास दो बाइक की आमने-सामने से भिड़ंत हो गयी। जिसमे एक बाइक पर सवार राम शंकर पाल उम्र लगभग (35) वर्ष व हरिकेश पुत्र नकछेद उम्र लगभग (22)वर्ष निवासी भखरी,थाना बल्दीराय,बाइक से दोनों युवक अपने गांव भखरी से पारा बाजार की ओर जा रहे थे। कि विपरीत दिशा से आ रही बाइक सवार की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई।जिसमे दो बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गये।जबकि दूसरा अज्ञात बाइक सवार बाल-बाल बच गया,और मौके से फरार हो गया।दुर्घटना की सूचना राहगीरों ने स्थानीय पुलिस को दी।मौके पर पहुची पुलिस व ग्रामीणों की मदद से घायल दोनो युवकों को इलाज के लिए निकट के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बल्दीराय में भर्ती कराया गया।जिसमे गम्भीर रूप से घायल हरिकेश ने अस्पताल पहुँचते ही दम तोड़ दिया।घायल दूसरा मृतक का साथी रमा शंकर पाल को इलाज के लिए चिकित्सको ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।बल्दीराय थाना प्रभारी अमरेंद्र सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए भेज दिया गया है।और फरार दूसरे बाइक सवार की तलाश किया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं