ब्रेकिंग न्यूज

यूपी में 24 घंटे में 27426 नए संक्रमित मिले


लखनऊ । उत्तर प्रदेश में कोरोना की रफ्तार दिन बीतने के साथ बढ़ती जा रही है। शुक्रवार को 24 घंटे के भीतर 27,426 नए केस सामने आए। इसके बाद एक्टिव केस की संख्या डेढ़ लाख के पास पहुंच गई है। जबकि 103 संक्रमितों की मौत हुई है। कोरोना का सबसे अधिक कहर प्रदेश के चार जिले लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज और गोरखपुर में दिख रहा है। इन चारों जिलों में आज 12 हजार से अधिक मरीज बढ़े हैं।प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि संक्रमण से प्रदेश में अब 9,583 लोगों की मौत हो चुकी है। कल 2,23,307 सैंपल की जांच की गई। जबकि अब तक 3,78,14,182 टेस्ट हो चुके हैं। अब तक 88,09,638 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है। इनमें से 14,87,037 लोग अपनी दूसरी डोज ले चुके हैं। बता दें कि उत्तर प्रदेश में गुरुवार को 22,439 नए संक्रमित मिले थे।  गुरुवार को लखनऊ में 5,183 नए संक्रमित मिले थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर लखनऊ के किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी और बलरामपुर हॉस्पिटल को अगले 24 घंटे की अवधि में कोविड हॉस्पिटल में परिवॢतत किया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  ने इसकी मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार खन्ना और स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह को दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं