ब्रेकिंग न्यूज

त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु निर्वाचन सम्बन्धी बैठक हुई आयोजित


सुलतानपुर। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी(पंचायत एवं नगरीय निकाय) रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में  त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन, 2021 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु निर्वाचन सम्बन्धी विभिन्न तैयारियों, कार्यों एवं व्यवस्थाओं को ससमय पूर्ण किये जाने के सम्बन्ध में बैठक आयोजित की गयी, जिसमे सम्बन्धित अधिकारियों से उनके द्वारा की गयी अब तक तैयारियां का जायजा लेकर ससमय सभी व्यवस्थाएं पूर्ण करने का निर्देश डीएम ने दिया। बैठक में जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी(पं0) ने त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 के विभिन्न कार्यों/तैयारियों को ससमय पूर्ण किये जाने के सम्बन्ध प्रभारी अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने मतदान हेतु पोलिंग पार्टियों की रवानगी विकास खण्ड क्षेत्रों के मुख्यालय से कराये जाने के निर्देश दिये। विकास खण्ड क्षेत्र भदैयाॅ में जगह कम होने के कारण मुख्यालय से 7 किमी0 दूर रिसीविंग विद्यालय से ही पोलिंग पार्टियों के प्रस्थान कराये जाने की व्यवस्था खण्ड विकास अधिकारी भदैयाॅ द्वारा करायी गयी है। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी(पं0) ने प्रस्थान स्थल की जानकारी समय से ही मतदान कार्मिकों को दिये जाने के निर्देश दिये गये। उक्त के अतिरिक्त विकास खण्ड क्षेत्र कादीपुर, लम्भुआ, करौंदीकलां, दूबेपुर, पी0पी0 कमैचा ब्लाक मुख्यालय से प्रस्थान स्थल की दूरी लगभग 1 किमी0 से कम होने के कारण रिसीविंग विद्यालय से ही पोलिंग पार्टियों के प्रस्थान का प्रबन्ध किया गया है।  जिला निर्वाचन अधिकारी(पं0) द्वारा जनपद में शांति व्यवस्था एवं आचार संहिता, मतदाता सूची व्यवस्था, स्टेशनरी प्रपत्र एवं किट व्यवस्था, मतपत्र व्यवस्था, टेण्टेज व्यवस्था, नियंत्रण कक्ष व्यवस्था एवं सूचना प्रेषण एवं बुकलेट व्यवस्था, मीडिया प्रबन्धन, शिकायत व्यवस्था, बूथ निर्माण एवं ए0एम0एफ0 व्यवस्था, स्वल्पाहार आदि व्यवस्था, प्राथमिक चिकित्सा किट, कोविड-19 एवं स्वास्थ्य व्यवस्था, वाहन एवं ईधन व्यवस्था, वीडियोग्राफी, सी0सी0टी0वी0 आदि व्यवस्था, प्रभारी अधिकारी, रूट चार्ट, कम्युनिकेशन प्लान एवं डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन मैनेजमेन्ट प्लान, प्रेक्षक व्यवस्था, यात्रा भत्ता व्यवस्था एवं निर्वाचन व्यय लेखा, प्रभारी अधिकारी, मतपेटिका व्यवस्था, स्ट्रांग रूम एवं मतगणना व्यवस्था, विधि व्यवस्था, पर्सन विद डिसएबिलिटी के लिये सम्बन्धित अधिकारियों को समस्त व्यवस्थाओं/कार्यों को समय से पूर्ण करने हेतु समस्त प्रभारी अधिकारियों को कड़ाई से अनुपालन  सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।  इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डाॅ0 विपिन कुमार मिश्रा, मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) हर्ष देव पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) उमाकान्त त्रिपाठी, मुख्य राजस्व अधिकारी शमशाद हुसैन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 डी0के0 त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी सदर रामजी लाल, उप जिलाधिकारी जयसिंहपुर विधेश, उप जिलाधिकारी कादीपुर महेन्द्र कुमार, उप जिलाधिकारी लम्भुआ राम अवतार, अपर उप जिलाधिकारी सदर प्रिया सिंह, जिला सूचना अधिकारी धीरेन्द्र कुमार यादव, क्षेत्राधिकारी सदर, लम्भुआ, कादीपुर सहित समस्त प्रभारी अधिकारी  उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं