ब्रेकिंग न्यूज

डीएम ने लकी ड्रा के माध्यम से चयनित कोविड-19 की पूर्ण खुराक प्राप्त करने वाले 4 लाभार्थियों को किया पुरस्कृत


सुलतानपुर। जिलाधिकारी  अरुण कुमार ने आज सीएमओ कार्यालय में स्थापित एकीकृत कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में लकी ड्रा के माध्यम से चयनित कोविड-19 का पूर्ण टीकाकरण (जिन्होंने वैक्सीन की दोनों खुराक प्राप्त की हो) ऐसे 4 लाभार्थियों को चयनित कर उन्हें रुपए 2-2 हजार का प्रतीकात्मक चेक देकर पुरस्कृत किया। पुरस्कार पाने वालों में दो हेल्थ केयर वर्कर  साधु राम संजय गांधी हॉस्पिटल तथा डॉ एच0पी0 यादव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुरसतगंज एवं दो फ्रंटलाइन वर्कर  अमरजीत यादव ब्लॉक मुसाफिरखाना तथा  राजीव लोचन त्रिपाठी ब्लॉक भादर के नाम शामिल हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि शासन द्वारा कोविड टीकाकरण के संबंध में जनसामान्य को प्रोत्साहित करने, जागरूकता लाने व इसके व्यापक प्रचार प्रसार के उद्देश्य से लकी ड्रा के माध्यम से चयनित लाभार्थियों को पुरस्कृत करने के निर्देश प्राप्त हुए थे, जिसके क्रम में दिनांक 7 अप्रैल 2021 को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में उप जिलाधिकारी गौरीगंज  संजीव कुमार मौर्य की अध्यक्षता में लकी ड्रा के माध्यम से चार लोगों को पुरस्कार हेतु चयनित किया गया था, जिन्हें आज रुपए 2-2 हजार का पुरस्कार दिया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने जनसामान्य से अपील करते हुए कहा है कि कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए नियमित मास्क पहने, सैनिटाइजर का प्रयोग करें, बार-बार 30 सेकेंड तक साबुन से हाथ धोते रहें, भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें, बिना किसी कारण घर से बाहर ना निकले, घर पर रहें-सुरक्षित रहें। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी डॉ अंकुर लाठर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष दुबे, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ सी0एस0 अग्रवाल सही सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं