कासगंज में सिपाही की पीटकर हत्या करने वाला एनकाउंटर में मारा गया
लखनऊ।कासगंज में सिपाही की पीट-पीटकर हत्या करने वाला मुख्य आरोपी मोती सिंह आज सुबह एनकाउंटर में मारा गया। मोती पर एक लाख रुपए का इनाम था। पुलिस ने उसके पास से वह पिस्टल भी बरामद कर ली है, जो उसने यस एच ओ अशोक से मारपीट के दौरान छीनी थी। कासगंज के पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सोनकर ने बताया कि मोती और पुलिस के बीच करतला रोड पर काली नदी के पास आज सुबह मुठभेड़ हुई।गोली लगने के बाद उसे कासगंज जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।पुलिस ने मोती पर एक लाख का इनाम रखा था।
इलाके में इस हिस्ट्रीशीटर का भय था। लोग उसे कटरी किंग कहते थे। पुलिस ने मारपीट की घटना के बाद अगले ही दिन मोती के भाई एलकार को एनकाउंटर में ढेर कर दिया था। एलकार मोती का चचेरा भाई था। उसका एनकाउंटर भी 10 फरवरी को सुबह तड़के तीन बजे काली नदी के किनारे किया गया था। पुलिस इस केस में मोती की मां सियारानी, नवाब और गुड्डू को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
कोई टिप्पणी नहीं