बढ़ती महंगाई का कारण सरकार की तानाशाही है:-अनूप संडा
सुलतानपुर।डीजल पेट्रोल रसोई गैस की आसमान छोटी कीमतों के खिलाफ पूर्व विधायक अनूप संडा के नेतृत्व में मोटरसाइकिल ठेलो पर लादकर और छोटे गैस सिलेंडर लेकर सैकड़ों सपा कार्यकर्ताओं ने अंनूठे ढंग से प्रदर्शन किया ।अनोखा प्रदर्शन शहर के अंदर चर्चा का विषय बना हुआ है,प्रदर्शन देख लोगों ने कहा इसी तरह का प्रदर्शन देख भाजपाइयों को भी याद आया होगा -ऐसा प्रदर्शन स्मिर्ति ईरानी करती थीं।फिलहाल प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक अनूप संडा ने कहा की कोरोना आपदा से देश आर्थिक संकट से जूझ रहा है।
ऐसे में डीजल पेट्रोल रसोई गैस जैसी आवश्यक वस्तुओं की लागत पर सरकार लगभग तीन गुना टैक्स वसूल रही है जिससे आम जनता पीड़ित और आक्रोशित है ।उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति महोदय से निवेदन किया गया है कि सरकार को कीमतें कम करने के लिए निर्देशित करें और ऐसा न करने पर महामहिम राष्ट्रपति महोदय सरकार को बर्खास्त करें।स यु स प्रदेश सचिव जमीरउद्दीन हाशमी ने कहा पेट्रोल डीजल 100 के पार दर तय करके सोती है। मोदी सरकार लगातार बढ़ रही महंगाई से आम जनमानस में जन आक्रोश है। किसानों के गन्ना का मूल तीसरे साल भी नहीं बढ़ाया गया ।परंतु इंर्धन जो देश के मुख्य जरूरत है, प्रतिदिन बढ़ाया जा रहा है ।यह बढ़ोतरी इस तानाशाही सरकार की हठधर्मिता का नतीजा है ।आने वाले वक्त में जनता इस तानाशाही सरकार को सबक सिखाने का काम करेगी।प्रदर्शन को जिला उपाध्यक्ष उदय नाथ यादव ,रजनीश यादव(स्व हीरो के भाई), अफजाल अंसारी ,पूर्व जिला पंचायत सदस्य ज्ञान प्रकाश यादव ,रंजीत यादव लखीपुर, राजेश यादव,संतोष यादव ,गुफरान अहमद ,बृजेश यादव ,इसरार घोसी,इंद्र प्रसाद यादव ,विकास चौरसिया ,डॉक्टर सुनील अग्रहरि ,राहुल शर्मा, कुमैल हैदर, त्रियुगी यादव, संतोष यादव ,नफीसा वेग ,सरिता यादव, जुल्फिकार, मंगला प्रसाद निषाद ,देव नारायण यादव, बिन्नू बरनवाल ,अरुण जायसवाल पूर्व सभासद,किशन चौरसिया, कंचन चौरसिया ,आशीष कोरी ,जयंत यादव, सुमेर भारती ,राजू चौधरी ,रामू गौड़ ,मान सिंह यादव आदि सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं