ब्रेकिंग न्यूज

प्रतापगढ़ में नाले में मिला तीन दिन से लापता बच्चे का शव


लखनऊ। प्रतापगढ़ जिले में तीन दिन से लापता 9 साल के बच्चे का शव शनिवार को नाले में मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब शव को कब्जे में लेने की कोशिश की तो गुस्साए लोगों ने नगर कोतवाल की गाड़ी पर पथराव कर दिया। इस दौरान पुलिस ने भीड़ को समझाने की कोशिश की। नाबालिग बीते बुधवार से लापता था। परिवार ने अपहरण की आशंका जताते हुए रिपोर्ट लिखाई थी।नगर कोतवाली अंतर्गत सरोज चौराहा स्थित काशीराम कॉलोनी निवासी दीपक (9 ) बुधवार को घर के बाहर क्रिकेट खेलने गया था। लेकिन अचानक लापता हो गया। परिवार ने काफी खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। इस पर दीपक की मां ने अपहरण की आशंका जताते हुए थाने में सूचना दी। लेकिन पुलिस लापरवाही भरा रवैया रहा। शनिवार को कॉलोनी के बगल नाले में दीपक का शव मिला तो लोगों में आक्रोश बढ़ गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को अपनी सुपुर्दगी में लेना चाहा तो परिजन आक्रोशित हो उठे। परिवारीजनों ने सड़क पर शव रखकर जाम लगाने की कोशिश की तो पुलिस शव छीनकर भागने लगी।भीड़ ने पुलिस को दौड़ा लिया। इस दौरान नगर कोतवाल की जीप पर पथराव किया गया। इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज करते हुए लोगों को दौड़ा लिया।  इसके बाद कॉलोनी में फोर्स तैनात कर दी गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी सुरेंद्र द्विवेदी का कहना है आज नाले में नौ वर्षीय मासूम का शव मिला है। तीन दिनों से गायब था। परिजनों को समझा-बुझाकर जाम को समाप्त कराया गया है। मामले में विधिक कार्रवाई जारी है। जबकि परिजनों के आरोप पर ही पुलिस चार हत्यारोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है

कोई टिप्पणी नहीं