मुख्यमंत्री ने कहा,दुनिया देखेगी कि जहां पहले एक माफिया रहता था वहां एक गरीब रह रहा है
प्रयागराज। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रयागराज पहुंचे। उन्होंने यहां केपी ग्राउंड में आयोजित अधिवक्ता समागम में कहा कि, उत्तर प्रदेश में बड़े-बड़े लोग माफिया से घबराते थे। लेकिन उनकी छाती पर बुल्डोजर चल रहे हैं। मैंने विकास प्राधिकरण से कहा है कि जिन सरकारी जमीनों पर माफिया ने कब्जा किया है, उन्हें मुक्त करवा वहां गरीबों के लिए आवास योजना बनाई जाए। देश देखेगा दुनिया देखेगी कि जहां पहले एक माफिया रहता था वहां एक गरीब रह रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, हमें मिट्टी के दीपक, गणपति और मां लक्ष्मी जी की मूर्ति के लिए भी चीन पर निर्भर होना पड़ता था। कोरोना ने चीन को ऐसा घेरा कि वहां से सामान नहीं आ सकता था। आत्मनिर्भर भारत के तहत हर जगह मिट्टी के बर्तन बनने लगे। लोगों की आमदनी बढ़ी और आत्मनिर्भर भारत का आधार टेराकोटा बना।
कोई टिप्पणी नहीं