जनप्रतिनिधियों ने 854 अध्यापको को नियुक्ति पत्र वितरित किया
सुलतानपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में प्रदेश में द्वितीय चरण में चयनित 36,590 नवनियुक्त अध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरण कर शुभारम्भ किया और नवनियुक्त सहायक अध्यापकों को अपनी शुभकामनाएं तथा बधाईयाँ दी, जिसका सजीव प्रसारण प्रदेश के 75 जनपदों में कराते हुए एनआईसी वीडियो कान्फ्रेन्सिंग हाल में देखने के पश्चात विधायक सूर्यभान सिंह, विधायक लम्भुआ देवमणि द्विवेदी, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ0 आर0ए0 वर्मा एवं जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स द्वारा 5 नवनियुक्त सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र दिया। तत्पश्चात प्रदेश सरकार द्वारा द्वितीय चरण में प्रदेश स्तर पर की जा रही 36,590 शिक्षक भर्ती के अन्तर्गत जनपदर को आवंटित 878 सीटों के सापेक्ष 854 नवनियुक्त सहायक अध्यापकों को मुख्य अतिथि विधायक सूर्यभान सिंह द्वारा पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार में नियुक्ति पत्र वितरण किया । इससे पूर्व विधायक सुलतानपुर, विधायक लम्भुआ, भाजपा जिलाध्यक्ष एवं जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मॉ सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर नियुक्त पत्र वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।विधायक सुलतानपुर, विधायक लम्भुआ, जिलाध्यक्ष भाजपा ने अपने सम्बोधन में कहा कि नियुक्त पत्र वितरण कार्यक्रम आज हर्ष का दिन है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 36,590 सहायक अध्यापकों के सापेक्ष जनपद में 854 को आज नियुक्ति पत्र वितरण किया जा रहा है। उन्होंने नवनियुक्त अध्यापकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी और कहा कि आप सभी ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का पालन करें यही मेरी शुभकामनाएं हैं।जिलाधिकारी श्री गुप्ता ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा द्वितीय चरण में 36,590 सहायक अध्यापकों के सापेक्ष इस जनपद में कुल 878 शिक्षकों का चयन हुआ है, जिसमें से 2 दिसम्बर को 371 महिला शिक्षक, 3 दिसम्बर को 482 पुरूष शिक्षक तथा 4 दिसम्बर को 25 शिक्षक विकलांग की कउन्सिलिंग आयोजित की गयी थी, जिसमें से 24 नवनियुक्त शिक्षकों की नियुक्ति विचाराधीन है। इस प्रकार 878 पदों के सापेक्ष 854 अध्यापको को नियुक्ति पत्र आज वितरित किया गया। उन्होंने बताया कि नवनियुक्त सहायक अध्यापक बी0एस0ए0 कार्यालय में कार्यभार ग्रहण कर बच्चों को शिक्षित करेंगे। जिलाधिकारी ने नवनियुक्त सहायक अध्यापको को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप सब ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का पालन करें यही मेरी शुभकामना है। उन्होंने सभी नवनियुक्त सहायक अध्यापको को यह भी बताया कि आप सब को शिक्षण कार्य के साथ-साथ सामान्य व्यवहार का भी शिक्षा देना ही आपकी जिम्मेदारी है। पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीना ने सभी नवनियुक्त सहायक अध्यापको को बधाई एवं शुभकामनाएं दी और कहा कि आज का यह दिन आप लोगों के लिये हर्ष एवं स्मरण का दिन है। एक सर्विसमैन दो तिथियों को नहीं भूलता है। प्रथम तिथि प्रथम नियुक्ति और द्वितीय तिथि सेवानिवृत्ति इन तिथियों को जरूर याद रखता है, जो आज का दिन आप लोगों के लिये हर्ष का दिन है। उन्होंने गुरू के महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ‘‘गुरू गोविन्द दोऊ खड़े, काके लागूं पांय, बलिहारी गुरू अपने गोविन्द दियो बताय‘‘ यहाँ पर गुरू की महत्ता गोविन्द से भी ऊपर बताया गया है। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स ने बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह कार्यक्रम व्यवस्थित ढंग से कराने के लिये विशेष सहयोग रहा। उन्होंने जन प्रतिनिधिगण सहित सभी के प्रति धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया तथा नवनियुक्त शिक्षकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि रंजीत सिंह, जिला विकास अधिकारी डॉ0 डी0 आर0 विश्वकर्मा, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी पन्नालाल, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दीवान सिंह, खण्ड शिक्षा अधिकारी के0के0 सिंह सहित समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं नवनियुक्त शिक्षकगण आदि उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं