ब्रेकिंग न्यूज

कच्चे मकान में लगी आग, आग में जलकर एक महिला तीन बच्चे की मौत


लखनऊ।उत्तर प्रदेश के  बांदा जनपद में दिल दहलाने देने वाला हादसा हुआ । शुक्रवार देर रात झोपड़ीनुमा कच्चे मकान में आग लग गई, जिससे घर के अंदर सोई महिला और उसके तीन मासूम बच्चे जिंदा जल गए। सूचना पर पहुंची पुलिस काफी मशक्कत के बाद जले शवों को राख के ढेर से निकाल पाई और पोस्टमार्टम को भेजा।बांदा जनपद के मरका थाना क्षेत्र के ग्राम मऊ के मजरा दुबेन का पुरवा में कल्लू यादव 10 दिन पहले मजदूरी के लिए सूरत गया है। पत्नी संगीता देवी 30, तीन बच्चे अंजली 8 आशीष 6 और बिट्टी उर्फ असनी 2 थी। बताया जा रहा है कि देर रात कल्लू के घर में अचानक आग लग गई। बताया जा रहा है कि रात करीब दो बजे पड़ोसी लघुशंका के लिए अपने घर से बाहर निकला, जिसने कल्लू के मकान में आग भड़की देखी तो हल्ला मचाया।शोर सुनकर ग्रामीण जुट गए। वहीं, सूचना पर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। सभी निजी संसाधनों से आग बुझाने लगे। इस बीच जानकारी पर अग्निशमन विभाग की गाड़ी भी पहुंच गई थी। दमकल गाड़ी के आग पर काबू करने के बाद चारों शव राख से बाहर निकाले गए।  थाना प्रभारी ने बताया कि आग के कारणों की जानकारी नहीं हो पाई है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं। घटना की सूचना पर सुबह जिलाधिकारी आनंद कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा पहुंचे

कोई टिप्पणी नहीं