ब्रेकिंग न्यूज

प्रदेश में 15,875 कोरोना के एक्टिव मामले


लखनऊ।अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य  अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल 1,23,471 सैम्पल की जांच की गयी। प्रदेश में अब तक कुल 2,32,39,796 सैम्पल की जांच की गयी है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना सेे संक्रमित 1102 नये मामले आये हैं। प्रदेश में 15,875 कोरोना के एक्टिव मामले में से 7017 लोग होम आइसोलेशन में हैं। अब तक कुल 3,38,199 लोग होम आइसोलेशन का विकल्प ले चुके हैं, जिसमें से 3,31,182 लोग उपचारित होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि निजी चिकित्सालयों में 1,690 लोग ईलाज करा रहे हैं, इसके अतिरिक्त मरीज एल-1, एल-2 तथा एल-3 के सरकारी अस्पतालों मे अपना ईलाज करा रहे है। उन्होंने बताया कि अब तक कुल 5,56,912 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। प्रदेश में कोविड-19 का रिकवरी प्रतिशत 95.84 है। प्रदेश में सर्विलांस टीम के माध्यम से 1,78,026 क्षेत्रों में 4,95,856 टीम दिवस के माध्यम से 3,08,09,458 घरों के 14,99,78,654 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है। प्रदेश में ई-संजीवनी के माध्यम से 24 घंटे में 1657 लोगों ने चिकित्सीय परामर्श लिया है। अब तक 3,14,911 लोगों ने चिकित्सीय परामर्श लिया है। उन्होंने बताया कि 15 दिसम्बर से गोल्डेन कार्ड बनाने की प्रक्रिया जारी है। अभी तक 3,36,735 नये कार्ड बनाये गये हैं, जिसमें से 1,25,043 ऐसे परिवार हैं जिनको किसी भी प्रकार के कार्ड जारी नहीं हुए थे।  श्री प्रसाद ने बताया कि जो लोग यू0के0 से आए हैं वह अपना टेस्ट आरटीपीसीआर विधि से अवश्य कराएं। कुछ मामले सामने आये हैं कि आने के बाद वो लोग मोबाइल आँँफ कर लिये हैं। सभी लोगों से अपील है कि आप लोग अपनी कोविड-19 की टेस्ट तत्काल कराएं। भारत सरकार से 1655 लोगों की सूची प्राप्त हुई है जिसमें से 1085 लोगों से सम्पर्क कर लिया गया है और 1085 में से 609 लोगों का कोविड-19 का टेस्ट किया गया, जिसमें से 8 लोगों की पाॅजीटिव रिपोर्ट आई है, जिसमें से 7 लोगों का इलाज प्रदेश में किया जा रहा है तथा 1 व्यक्ति अपना इलाज दिल्ली में करा रहे हैं।श्री प्रसाद ने बताया कि सभी लोग मास्क पहनें, हाथ साबुन-पानी से धोते रहें तथा लोगों से दो गज की दूरी बनाये रखें। जब तक वैक्सीन नहीं आती तब तक पहले से बीमार बुजुर्गों, बच्चों, गर्भवती महिलाओं को संक्रमण से बचाना होगा। प्रदेश सरकार वैश्विक महामारी कोविड-19 के नियंत्रण के लिए तकनीकी का व्यापक और बेहतर प्रयोग कर रही है। स्वास्थ्य विभाग के डी0जी0 मेडिकल हेल्थ उ0प्र0 के पोर्टल पर जाकर घर बैठे ही आप अपने कोविड-19 टेस्टिंग के परिणाम को देखा जा सकता है। मेरा कोविड केन्द्र ऐप के माध्यम से उपयोगकर्ता द्वारा 5 किलोमीटर के दायरे में स्थित कोविड-19 जांच केन्द्र की जानकारी प्राप्त की जा सकेगी। इसके साथ-साथ केन्द्र पर उपलब्ध कोविड-19 की टेस्टिंग विधि की जानकारी भी मिलेगी।

कोई टिप्पणी नहीं