ब्रेकिंग न्यूज

25000 के इनामी अभियुक्त को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया


सुल्तानपुर।हत्या,लूट में वांछित 25 हजार का इनामिया बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार।कूरेभार,हलियापुर व प्रभारी निरीक्षक साइबर सेल पुलिस टीम के संयुक्त अभियान ने 25000 का इनामी बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बल्दीराय में भर्ती कराया गया।जहा उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। बल्दीराय थाना क्षेत्र के जग्गी बाबा कुटी के पास नहर की पुलिया के पास हुई मुठभेड़ की घटना। पुलिस  ने बताया  कि अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक  शिवराज, क्षेत्राधिकारी लम्भुआ  लालचन्द्र चौधरी, क्षेत्राधिकारी बल्दीराय  विजयमल सिंह यादव के नेतृत्व मे कई टीमें गठित की गई । जिसमें प्र0नि0 कूरेभार, प्र0नि0 आलोक सिंह साइबर सेल, थानाध्यक्ष हलियापुर पुलिस टींमो के द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर थाना को0देहात के मु0अ0सं0 वांछित/शातिर/25000 रु0 इनामिया अभियुक्त रमजान अली पुत्र अली मुल्ला नि0- रामनगर , पो0- बेली, थाना– सोनावा जनपद- बस्ती को जग्गी बाबा पुलिया से 100 मी0 दूरी पर थाना बल्दीराय क्षेत्र में हुए पुलिस मुठभेड में गिरफ्तार किया  । घायल अभियुक्त को इलाज हेतु अपस्ताल में भर्ती किया गया। उसके पास से 1अवैध तमंचे 315 बोर व 1 जिंंदा कारतूस18000 रु0 नगदी,1 अपाचे मो0साइकिल बरामद । शेष आवश्यक विधिक प्रक्रिया सम्पन्न करवायी जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं