ब्रेकिंग न्यूज

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत विकास खण्ड भदैयाॅ में 20 जोड़ों का सम्पन्न हुआ विवाह


सुलतानपुर।मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत  वृहद सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन विकास खण्ड भदैयाॅ परिसर में सम्पन्न में हुआ, जिसमें कुल 20 जोड़े शामिल हुए। जिसमें से 13 जोड़ा अनुसूचित जाति, 4 जोड़ा पिछड़ा वर्ग  3 अल्पसंख्यक वर्ग का शामिल हुआ। जिनका सामूहिक विवाह धार्मिक रीति रिवाज से कराया गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक लम्भुआ देवमणि द्विवेदी एवं उनकी पत्नी ने नव दम्पत्तियों को आर्शीवाद प्रदान करते हुए कहा कि हमारा आर्शीवाद है कि आपकी जो मनोकामना हो ईश्वर उसे पूर्ण करे। उन्होंने बताया कि सामूहिक विवाह कार्यक्रम में नवदम्पत्तियों को पायल, बिछिया चाँदी की लगभग 45 ग्राम, प्रेशर कूकर 3 लीटर, कढ़ाही एल्म्यूनियम, भगोना स्टील, जग स्टील का, तवा हत्थेदार, 4 गिलास, 4 कटोरी, 4 थाली, कल्छुल, वर-वधू के कपड़े, चुनरी कन्या हेतु धर्मानुसार, साफा/पगड़ी व वर माला, बेडसीट तकिया कवर डबल, मच्छरदानी डबल बेड एक अद्द, सिंधौरा धर्मानुसार, ट्रालीबैग 24 इंची प्रदान किया गया है।

इस अवसर पर जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी पन्ना लाल, खण्ड विकास अधिकारी भदैयाॅ राम मिलन वर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी आर0बी0 सिंह सहित सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारियों ने कार्यक्रम की व्यवस्था में सहयोग प्रदान किया।

कोई टिप्पणी नहीं