प्रदेश मे 100 ग्राम पंचायतें बनाई जाएंगी मॉडल
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जिले के 100 ग्राम पंचायतों को मॉडल ग्राम पंचायत बनाया जाए। ऐसा करने के लिए परफार्मेंस ग्रांट की धनराशि का इस्तेमाल करें। इसके अलावा कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के फंड का इस्तेमाल भी किया जाए। इन ग्राम पंचायतों को ऐसा बनाया जाए दूसरों के लिए नजीर बने। कोशिश हो कि गांव के लोगों के जीवन स्तर में सुधार हो, ग्राम पंचायतें भी आत्मनिर्भरता की ओर बढ़े।गोरखनाथ मंदिर के पीठाधीश्वर कक्ष में अधिकारियों से मुखातिब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गांव के तालाब, जल निकासी, सड़कों के निर्माण के साथ ही ओपेन जिम, वाचनालय, खेल मैदान के निर्माण, जल सरक्षण के लिए वॉटर हार्वेस्टिंग, नालियों का निर्माण, आरओ वॉटर प्लांट का निर्माण, प्राथमिक विद्यालयों का कालाकल्प, स्मार्ट क्लास, आंगनबाड़ी केंद्रों, स्वास्थ्य केंद्रों, सामुदायिक भवन, बारात घर के जीर्णोद्धार एवं निर्माण के कार्य भी कराए जाए। इन कार्यो में परफार्मेंस ग्रांट से मिली धनराशि और जिन ग्राम पंचायतों को परफार्मेंस ग्रांट नहीं मिली, वहां सीएसआर के फंड से काम कराए जाएं। बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि पूर्व में परफार्मेंस ग्रांट पाने वाली ग्राम पंचायतों को आदर्श ग्राम पंचायत बनाने के लिए डीपीआर बनाई गई है।
कोई टिप्पणी नहीं