ब्रेकिंग न्यूज

रोटरी क्लब ने नन्हे मुन्ने बच्चों के चेहरे पर बिखेरी मुस्कान, मनाई उनके साथ दीपावली


सुलतानपुर। रोटरी क्लब  ने हथियानाला स्थित निषाद बस्ती में अक्षम परिवार के बच्चों के साथ अपनी दीपावाली मनाई।  हथियानाला स्थित निषाद बस्ती में रोटरी क्लब के सदस्य उपस्थित हुए और बस्ती के बच्चों को उपहार स्वरूप मिठाई, स्टेशनरी व अन्य उपहार प्रदान किये। उपहार पाते ही बच्चों के चेहरे खिल उठे। रोटरी क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन संदीप कुमार ने बताया कि विगत कई वर्षों से हमारा क्लब अपनी दीपावाली निषाद बस्ती में इन्हीं बच्चों के साथ मनाता है।  बच्चों के चेहरे पर मुस्कान से ही हमारी दीपावाली सुखद हो जाती है। क्लब के पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन नीरव पांडेय ने इस सफल आयोजन का श्रेय इवेंट चैयरमैन रोटेरियन नरेन्द्र गोयल व समस्त रोटरी परिवार को दिया।

समस्त बस्ती वासियों ने रोटरी क्लब के आभार व्यक्त करते हुए दीपावाली की शुभकामनाएं प्रदान की। इस अवसर पर रोटरी क्लब के सचिव रोटेरियन अखिल अग्रवाल, रोटेरियन आर के सिंह, रोटेरियन संजय केसरवानी, रोटेरियन डॉ अमित पांडेय, रोटेरियन मीनू पांडेय, रोटेरियन सरिता पांडेय, रोटेरियन पूजा,रोटेरियन संतोष श्रीवास्तव, मनोज मिश्रा आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं