ब्रेकिंग न्यूज

पात्रों को नहीं मिल रहा है सरकारी योजना का लाभ

 


सुलतानपुर।आवास न मिलने से मायूस है ग्रामीण, गरीबों को नहीं मिल रहा सरकारी योजनाओं का लाभ दुबेपुर ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत सौरमऊ देहात के ग्राम घासीपुर गांव में प्रधान व ग्राम पंचायत विकास अधिकारी की लापरवाही से ग्रामीणों को नहीं मिल रहा सरकारी आवास जिसकी वजह से भीषण ठंड में मजबूरन छप्पर के नीचे रहने को मजबूर हैं ग्रामीण। गांव निवासी अनिता कुमारी पत्नी सतीश कुमार ने बताया कि हमारा मकान बरसात में गिर जाने की वजह से उसमें रहना खतरे से खाली नहीं है घर के बाहर टीन सेट रखकर गुजर-बसर कर रहा हूं कई बार ग्राम पंचायत विकास अधिकारी व ग्राम प्रधान से बात  की कि हमारा घर बरसात में गिर गया है तो पता चला कि सूची में हमारा नाम अंकित है वह आज तक ना तो आवास मिला ना ही किसी सरकारी कर्मचारी द्वारा इसकी जानकारी ली गई। वही हरिजन बस्ती में  सरोजा देवी पत्नी गोमती कोरी व मालती पत्नी जागेश्वर अमरावती पत्नी गंगापुर तक बताते हैं कि आवास के लिए कई बार आधार कार्ड फोटो आदि जमा कराया गया फिर भी आज तक आवास नहीं मिल सका । अमरावती ने बताया कि बरसात में हमारा मकान गिर गया था लेखपाल द्वारा लिख पढ़ कर ले जाया गया परंतु आज तक कुछ नहीं मिला।

कोई टिप्पणी नहीं