ब्रेकिंग न्यूज

काउन्सिल आफ उद्योग व्यापार मंच ने बस स्टेशन हनुमान मंदिर के उद्धार के लिए डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन


सुलतानपुर । काउन्सिल आफॅ उद्योग व्यापार मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डी पी गुप्ता के नेतृत्व में जिला कोर कमेटी ने जिला अधिकारी रवीश गुप्ता से मुलाकात कर बस स्टेशन परिसर में स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर के उद्धार के लिए ज्ञापन सौंपा।डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट रवीश गुप्ता से मुलाकात के दौरान संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डी पी गुप्ता ने हनुमान मंदिर की दुर्दशा के फोटो ग्राफ दिखाते हुए मामले में गंभीरता पूर्वक कार्यवाही करने की मांग किया जिसपर जिला अधिकारी महोदय ने ईओ नगर पालिका,एसडीएम व एआरएम बस स्टेशन तीनों को मामले में तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करने का निर्देश जारी किया।विदित हो कि सुलतानपुर बस स्टेशन के परिसर में उत्तरी दिवाल की तरफ एक प्राचीन हनुमान मंदिर व पीपल का पेड़ स्थित है। जो कि अत्यंत जीर्ण अवस्था में है। जब से बस स्टेशन का नया निर्माण हुआ है तब से मंदिर एक किनारे उपेक्षित व अलग-थलग पड़ गया है। कोई स्थायी पुजारी तैनात न होने के कारण मंदिर अक्सर बंद रहता है। देख रेख की कमी के कारण वहां साफ सफाई भी नही रहती है। मंदिर की उत्तरी दिवाल से सट कर बढ़ैयाबीर मार्ग है। मंदिर सड़क से दिखाई नहीं देता जिसके चलते बढ़ैयाबीर मार्ग के राहगीर जाने अनजाने में ही मंदिर की दिवाल पर ही खड़े होकर लघुशंका करते हैं जिससे मंदिर की पवित्रता तथा प्रतिष्ठा भंग होती है। काउन्सिल आफॅ उद्योग व्यापार मंच के जिला अध्यक्ष अशोक कुमार कसौधन व जिला महामंत्री कुलदीप गुप्ता सहित पूरी कमेटी ने मांग किया कि जहाँ तक मंदिर की दिवाल है वहां से बीस फिट आगे व बीस फिट पीछे तक की नाली को पाइप बिछा कर अन्डर ग्राउन्ड कर दिया जाये। खुली नाली ढक जायेगी तो कोई लघुशंका नही करेगा इसके अलावा मंदिर के उत्तरी दिवाल पर एक गेट लगा दिया जाए और हनुमान मंदिर का स्वरूप स्पष्ट रूप से जाहिर कर दिया जाये तो मंदिर सड़क से दिखने लगेगा और राहगीर उस स्थल पर स्वतः लघुशंका नहीं करेंगे। हनुमान मंदिर का गेट सड़क पर होने से मोहल्ले वासी भी उस मंदिर की देखभाल व साफ-सफाई में अपना योगदान कर सकेंगे। इस अवसर पर जिला संयोजक सुरेश कुमार सोनी, नगर प्रभारी विजय टन्डन, नगर अध्यक्ष रवि सोनी, नगर महामंत्री छवि गुप्ता, नगर उपाध्यक्ष अशोक गुप्ता दिव्या, नगर युवा प्रभारी योगश जायसवाल ,नगर संगठन मंत्री अम्बरीष मिश्रा, नगर सचिव बबलू जायसवाल,अश्वनी कुमार वर्मा आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं