ब्रेकिंग न्यूज

मिशन शक्ति योद्धा का प्रशिक्षण दिया गया


सुलतानपुर। मिशन शक्ति अभियान 2020 के द्वितीय चरण में शासन के निर्देशानुसार जिलाधिकारी रवीश गुप्ता के कुशल निर्देशन में  जिला प्रोबेशन अधिकारी अशोक कुमार की अध्यक्षता में विकास भवन के प्रेरणा सभागार में परामर्शदाता विशेषज्ञों द्वारा आंगनबाड़ी/सुपरवाइजर को मिशन शक्ति योद्धा का प्रशिक्षण दिया गया। जिला प्रोबेशन अधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि समाज में व्याप्त बुराइयों को समाप्त करने के लिये आधी आबादी को मुख्य धारा में लाने के लिये पढ़ी लिखी योग्य महिलाओं का तथा समाज में जागरूक नागरिकों का कर्तव्य है कि वो आगे आयें, आज लड़कियाँ हर क्षेत्र में देश का गौरव बढ़ा रही है चाहें वह खेल व कला तथा शिक्षा।   जिला कार्यक्रम अधिकारी दिनेश सिंह ने अपने सम्बोधन में व्यक्त करते हुए कहा कि मिशन शक्ति कार्यक्रम के अन्तर्गत जागरूकता अभियान को गति देने के लिये महिला कल्याण विभाग द्वारा विकास भवन के प्रेरणा सभागार में मिशन शक्ति से जुड़ी शक्ति योद्धाओं को जानकारी दी। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उन्होंने घरेलू हिंसा अधिनियम 2005 के विषय में चर्चा की एवं सब के सहयोग की अपेक्षा की। मिशन शक्ति अभियान कार्यक्रम में व्यायाम शिक्षिका श्रद्धा सिंह, डॉ0 सीताराम सिंह, मालती सिंह, श्यामलता सिंह ने इस संकल्प के साथ कि हम सभी लोग मिलककर अपने जनपद में महिलाओं और बच्चों के प्रति हो रही र्दुभावनापूर्ण कार्यवाही को रोकेगें और उनको अपने अधिकार के प्रति जागरूक करेंगे। यही हम सब का संकल्प है। अन्त में महिला कल्याण अधिकारी, रेखा गुप्ता द्वारा उपस्थित प्रतिभागियों एवं अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं