ब्रेकिंग न्यूज

कोचिंग जा रही छात्रा को ट्रक ने रौंदा, हुई दर्दनाक मौत


सुलतानपुर।थाना क्षेत्र कूरेभार अंतर्गत हरौरा बाजार मे कोचिंग जा रही छात्रा को बेकाबू ट्रक ने रौंद दिया।जिसकी घटना स्थल पर छात्रा की दर्दनाक मौत हो गयी।घटना के अनुसार राम नगर पूरे हेम सिंह निवासी अशोक सिंह की पुत्री अनामिका (अन्नू) उम्र लगभग 17 वर्ष सुबह हरौरा स्थित कोचिंग के लिए घर से निकली जैसे ही वह हरौरा बाजार पहुंची कि पीछे से आ रहे बेकाबू ट्रक ने रौंद दिया।जिसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी।घटना की सूचना मिलते ही  आक्रोशित ग्रामीणों ने परिजनों के साथ रोड जाम कर दिया।घटना की सूचना मिलते ही थाना कूरेभार प्रभारी   दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे।मौके पर पहुंचे उच्चाधिकारियों ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर किसी तरह जाम खुलवाया व उचित कार्यवाही का भरोसा दिलाया।इस बाबत थाना प्रभारी ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।शव का पंचनामा भरवा पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।एक भाई व दो बहनों में सबसे छोटी थी अनामिका।


कोई टिप्पणी नहीं