शासकीय कार्य में लापरवाही करने पर पंचायत सचिव निलंबित
अमेठी। जिलाधिकारी अरुण कुमार ने विकासखंड संग्रामपुर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान बिना बताए अनुपस्थित रहने पर 8 कर्मचारियों के वेतन रोकने के साथ ही स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिए गए। अनुपस्थित रहने वालों में एपीओ दिनेश प्रताप सिंह, मनरेगा सहायक अरुण कुमार, तकनीकी सहायक संजय कुमार व ईश्वरचंद, बीसी भोलानाथ, कंप्यूटर ऑपरेटर हरकेश, कनिष्ठ सहायक अभिषेक सिंह व प्रभारी सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) योगेश चंद्र श्रीवास्तव शामिल हैं। निरीक्षण के दौरान खंड विकास अधिकारी शशि कुमार तिवारी ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी दिनेश प्रताप सिंह की कार्यशैली ठीक नहीं है एवं उनके द्वारा उच्चाधिकारियों के आदेशों का अनुपालन ससमय नहीं किया जाता है, जिस पर जिलाधिकारी ने एपीओ दिनेश सिंह के अनुपस्थित रहने एवं कार्यशैली ठीक ना होने के दृष्टिगत संविदा सेवाएं समाप्त करने के निर्देश उपायुक्त श्रम मनरेगा को दिया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कर्मचारियों की उपस्थिति सहित प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री आवास, सामुदायिक शौचालय, पंचायत भवन एवं मनरेगा के कार्यों की प्रगति के संबंध में जानकारी ली गई। इस दौरान उन्होंने मनरेगा कार्यों की समीक्षा करते हुए मनरेगा योजना अंतर्गत कराए गए तीन कार्य क्रमशः ग्राम पंचायत करौंदी में सीताराम के बाग से भोला के घर तक संपर्क मार्ग, ग्राम पंचायत गोरखापुर में बड़े तालाब से कामता के खेत तक संपर्क मार्ग तथा ग्राम पंचायत तारापुर में पृथ्वी पाल के घर से राकेश के घर तक मिट्टी कार्य की पत्रावलियों का निरीक्षण किया गया। इसके उपरांत जिला अधिकारी ने ग्राम करौंदी में मौके पर जाकर उक्त कराए गए कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया , कार्य संतोषजनक ना पाए जाने पर जिलाधिकारी ने उक्त तीनों कार्य हेतु 3 सदस्यीय टीम गठित करते हुए स्थलीय जांच कराने के निर्देश दिए, स्थलीय जांच गठित समिति लेखाकार जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय अमेठी, अवर अभियंता लोक निर्माण विभाग एवं नायब तहसीलदार अमेठी द्वारा संयुक्त रुप से उक्त तीनों कार्यो का स्थलीय किया । जिसमें ग्राम करौंदी में सीता राम के बाग से भोला के घर तक, जिसकी कार्य अनुमानित लागत 140845 दर्शाई गई है, मौके पर कार्यस्थल की लंबाई 338 मीटर पाई गई, वर्तमान में कुल 627 घन मी0 मिट्टी कार्य पाया गया, प्रति घन मीटर दर 95.759 है, जिससे कुल अनुमानित लागत 60040.89 होती है, ग्राम पंचायत गोरखापुर में बड़ा तालाब से कामता प्रसाद के खेत तक मिट्टी कार्य 1992.37 घन मीटर दर्शाया गया है व कुल भुगतान ₹185724 किया गया है, स्थलीय निरीक्षण में कार्यस्थल की लंबाई कुल 846.6 घन मीटर मिट्टी कार्य पाया गया जिसमें 104654 का अधिक भुगतान किया गया है, ग्राम पंचायत तारापुर में पृथ्वी पाल के घर से राकेश के घर तक मिट्टी कार्य 987.32 घन मीटर दर्शाया गया व कुल भुगतान ₹83817 किया गया है स्थलीय निरीक्षण में कुल लंबाई 555.35 घन मीटर मिट्टी कार्य पाई गई, जिसमें 30638 का अधिक भुगतान किया गया है, गठित समिति द्वारा निरीक्षण करने के उपरांत कार्य संतोषजनक नहीं बताया गया, जिस पर जिलाधिकारी ने तत्काल कड़ी कार्यवाही करते हुए ग्राम पंचायत करौंदी के ग्राम पंचायत अधिकारी योगेश चंद्र श्रीवास्तव को निलंबित करने तथा ग्राम पंचायत तारापुर के पंचायत सचिव रामजी गुप्ता व गोरखापुर के पंचायत सचिव प्रीति सिंह के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही करने के निर्देश जिला पंचायत राज अधिकारी को दिया। इसके साथ ही उक्त कार्यो में अधिक व्यय की गई धनराशि की वसूली संबंधित कर्मचारियों से करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों को कड़े निर्देश दिए हैं कि शासकीय कार्यों में भविष्य में यदि किसी भी प्रकार की लापरवाही पाई जाती है तो संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी तथा कानूनी प्रक्रिया के तहत एफ0आई0आर0 भी दर्ज कराई जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं