ब्रेकिंग न्यूज

दूल्हा-दुल्हन और मैरिज होम के मालिक पर मुकदमा दर्ज किया पुलिस ने


लखनऊ। मंगलवार रात मेरठ में कोरोना से बचाव के उपायों का ख्याल न रखने पर दूल्हा-दुल्हन और मैरिज होम के मालिक पर मुकदमा दर्ज किया है। साथ ही मैरिज होम में भविष्य में शादी समारोह करने की अनुमति पर भी रोक लगा दी है। मैरिज होम को सील कर दिया गया है। वहीं, सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में भी सगाई कार्यक्रम में मेहमानों की संख्या ज्यादा होने पर FIR दर्ज की गई है। थाना लालकुर्ती पुलिस को मंगलवार रात सूचना मिली कि बैजल भवन में शादी समारोह चल रहा है, इस समारोह में मेहमान संख्या से अधिक हैं और सरकार की नई गाइडलाइंस का उल्लंघन किया जा रहा है। बाराती एक साथ जमा हैं और आतिशबाजी भी हो रही है। सूचना मिलने के बाद लालकुर्ती पुलिस मौके पर पहुंची और वहां की वीडियोग्राफी कराई। पूरे मामले की जानकारी अधिकारियों को दी गई।दरअसल, बैजल भवन में कसेरूखेड़ा ऊंचा मोहल्ला निवासी वीर सिंह की बेटी की शादी के लिए ग्रास मंडी सदर से बारात आई थी। मेहमानों की संख्या के बारे में बैजल भवन के संचालक से बात की गई, लेकिन वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। जिसके बाद पुलिस ने बैजल भवन के संचालक, दूल्हा-दुल्हन समेत कई के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। पुलिस का कहना है कि फिलहाल बैजल भवन को सील किया गया है, किसी अन्य आयोजन की अनुमति अभी नहीं दी जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं