127 मीटर के जलते टनल में बाइक दौड़ाई जबलपुर में जवान ने
नई दिल्ली इंडियन आर्मी के जवानों ने मंगलवार को दो बड़े वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किए हैं। पहला रिकॉर्ड बेंगलुरु के आर्मी सर्विसेज कॉर्प्स की मोटरसाइकिल डिस्प्ले टीम ''टॉरनेडो'' की तरफ से बनाया गया। इसमें कैप्टन शिवम सिंह ने जान जोखिम में डालते हुए आग से झुलसती 127 मीटर के टनल को बाइक से पार किया।इसके पहले यह रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के एनरिको शोमैन और एंड्री डी कॉक के नाम दर्ज था। दोनों ने 2014 में 120 मीटर जलती टनल को बाइक से पार किया था। दूसरा रिकॉर्ड जबलपुर के सिग्नल ट्रेनिंग सेंटर में आर्मी की डेयर डेविल्स टीम ने बनाया है। यहां कैप्टन दिशांत कटारिया ने 65 लोगों के ऊपर से बाइक उछालते हुए खुद के टीम के पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।127 मीटर की जलती टनल के बीच से गुजरने वाले कैप्टन शिवम सिंह आग से झुलस भी गए हैं। ये रिकॉर्ड बेंगलुरु के ASC ग्राउंड पर बना। टनल पार करते ही शिवम को सेना के एंबुलेंस से तुरंत सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जाता है कि कैप्टन शिवम ने जिस बाइक से जलते टनल को पार किया था वो पूरी तरह से जलकर खाक हो गया है। टीम ''टॉरनेडो'' के नाम पहले से भी कई रिकॉर्ड दर्ज हैं।सेना के मुताबिक, 2017 में 58 लोग एक सिंगल 500 CC रॉयल इनफिल्ड बुलेट पर सवार होकर 1200 मीटर तक चले थे। इस टीम को मेजर बनी शर्मा ने लीड किया था और बाइक सूबेदार रामपाल यादव ने चलाया था। इसके पहले इसी टीम ने 56 लोगों के साथ बाइक चलाने का रिकॉर्ड कायम किया था।
कोई टिप्पणी नहीं