दो पक्षों में हुई मारपीट कई हुए घायल
सुलतानपुर। कोतवाली नगर क्षेत्र के इमिलिया खुर्द के पदी का पुरवा में दो पक्ष के बीच हुई मारपीट के बाद चली गोली ।कुल्हाड़ी और लाठी के थमने के बाद हुई हवाई फायरिंग ।उपले बनाने और घूर गड्ढे के विवाद के प्रकरण में रामअवतार व रामजीत पक्षों की ओर से हुए कई घायल हुए ।घटना की सूचना पर क्षेत्राधिकारी सतीश चंद्र शुकला समेत नगर कोतवाल भूपेंद्र सिंह पहुंच । पुलिस के पहुँचने पर मामला शांत हुआ। प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर ने बताया कि गुलाबो पत्नी रामराज निवासी इमिलिया खुर्द उपले पाथ रहे थी की रामजीत व इन्द्रजीत द्वारा उपले थापने के लिए मना किया गया इसी मे झगडा हो गया । विपिन यादव पुत्र रामऔतार यादव द्वारा फायर कर दिया जिसमें इन्द्रजीत घायल हो गये जिन्हे उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया । मौके पर पुलिस बल मौजूद है । विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
कोई टिप्पणी नहीं