ब्रेकिंग न्यूज

विद्यालय के ऊपर से गुजरा विद्युत तार


सुलतानपुर। विद्यालय परिसर के ऊपर से गुजरा विद्युत तार छात्राओं और शिक्षिकाओं के लिए जान का खतरा बना है ।विद्युत विभाग सहित प्रशासन के अधिकारी अंजान बने बैठे हैं।कुड़वार बाजार के रामलीला मैदान के पास स्थित डॉ महादेवी वर्मा कन्या इंटर कॉलेज के बगल विद्युत विभाग का उपकेंद्र संचालित है। उप केंद्र से विद्यालय परिसर होकर 11000 की विद्युत लाइन गुजरी है। विद्यालय परिसर के ऊपर से गुजरे तारों के माध्यम से विद्युत आपूर्ति होने से छात्राओं, शिक्षिकाओं सहित कर्मचारियों के जान का खतरा उत्पन्न है। विद्यालय प्रबंधक और प्रधानाचार्य ने कई बार शिकायत करने के बाद भी आज तक विद्युत लाइन विद्यालय परिसर से नहीं हटी। अवर अभियंता रंजीत रावत सहित कर्मचारियों का कहना है की  कई बार स्टीमेट बनाकर विद्यालय तंत्र को दिया गया परंतु विद्युत पोल, लाइन शिफ्टिंग की खर्च न जमा करने से समस्या बनी है।

कोई टिप्पणी नहीं